
हिंदू परिवारों में सामाजिक समरसता आवश्यक – गजेंद्र

दैनिक इंडिया न्यूज़। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) अवध प्रांत की दो दिवसीय प्रांत योजना बैठक का समापन आज आनंदी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, नैपालापुर, सीतापुर में हुआ। बैठक में संगठन विस्तार, सामाजिक समरसता, हिंदू परिवार व्यवस्था की मजबूती और पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा की गई।
बैठक का उद्घाटन विहिप के क्षेत्र संगठन मंत्री गजेंद्र ने श्रीरामजानकी दरबार के पूजन एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया। समापन सत्र में मंच पर प्रांत संगठन मंत्री विजय प्रताप, प्रांत अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रवाल, प्रांत मंत्री देवेंद्र मिश्र तथा विशिष्ट रूप से महंत संतोष दास खाकी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन प्रांत मंत्री देवेंद्र मिश्र ने किया।
सामाजिक समरसता और हिंदू परिवार व्यवस्था पर बल
बैठक के समापन सत्र में क्षेत्र संगठन मंत्री गजेंद्र ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदू समाज को छुआछूत जैसी कुप्रथाओं से मुक्त करना आवश्यक है। सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न स्तरों पर विहिप द्वारा विशेष अभियान संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने हिंदू परिवारों की एकता को मजबूत करने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने की भी अपील की।
इस बैठक में अवध प्रांत के 25 जिलों से विश्व हिंदू परिषद, मातृशक्ति, दुर्गा वाहिनी एवं बजरंग दल के पदाधिकारी सम्मिलित हुए। बैठक का आयोजन 22 मार्च से 23 मार्च तक चला, जिसमें संगठन विस्तार और हिंदू समाज से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
संघर्ष और सेवा के संकल्प के साथ बैठक संपन्न
विश्व हिंदू परिषद ने इस बैठक के माध्यम से हिंदू समाज को संगठित करने, सामाजिक समरसता को बढ़ाने और संस्कारयुक्त समाज के निर्माण की दिशा में ठोस कार्ययोजना तैयार करने का संकल्प लिया। संगठन ने भविष्य में और अधिक प्रभावी कार्यशैली अपनाने और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया।