सिगरा पुलिस ने जुआ खेलते चार अभियुक्तों को रंगे हाथों किया गिरफ्तार

अमूल डेयरी के पास सार्वजनिक स्थल पर ताश के पत्तों से हो रही थी हार-जीत, ₹1200 नकद बरामद

दैनिक इंडिया न्यूज़,वाराणसी। सिगरा थाना पुलिस ने मंगलवार को ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे चार व्यक्तियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई उस समय की गई जब पुलिस क्षेत्र में नियमित गश्त कर रही थी और अमूल डेयरी के पास रेलवे पार्क के समीप जुआ खेले जाने की सूचना प्राप्त हुई।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर घेराबंदी कर चार जुआरियों को ताश के पत्तों और नगद रुपए के साथ पकड़ लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान किशोरी कुमार, जयप्रकाश, आशीष कुमार भारती और दिनेश कुमार भारती, सभी निवासी लहरतारा, थाना मंडुवाडीह, के रूप में हुई है। अभियुक्तों के पास से ₹1200 नकद बरामद किए गए हैं।

इस सफल कार्रवाई में थाना सिगरा के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक रोहित तिवारी, पुष्कर दुबे, महिला उप निरीक्षक प्रीति कुमारी, हेड कांस्टेबल रामसमुझ, मनीष राय एवं मनोज राय शामिल रहे।

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ जुआ अधिनियम की संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। सिगरा पुलिस की यह त्वरित कार्रवाई स्थानीय नागरिकों के बीच कानून-व्यवस्था की प्रभावी उपस्थिति का प्रमाण है।

वाराणसी पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते अपराध पर अंकुश लगाया जा सके।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *