लूट की घटना का हुआ सफल अनावरण, पुलिस मुठभेड़ में 05 शातिर लूटेरे गिरफ्तार

 डीडी इंडिया न्यूज ब्यूरो, 

मऊ।उत्तर प्रदेश पुलिस अधीक्षक सुशील घुले के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसओजी/ स्वाट/ थाना चिरैयाकोट पुलिस को बुधवार को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब मुखबिर की सूचना पर भैंसही पुल के पास पुलिस मुठभेड़ में पांच शातिर लुटरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट चोरी व घटना में प्रयुक्त चार मोटरसाइकिलें, लूट के रुपये एवं चार तमंचा व जिंदा, खोखा कारतूस बरामद किया गया । साथ ही पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ के दौरान बताया कि नौ नवम्बर की रात्रि दस बजे मघईपुर सरसेना में गाजीपुर चिरैयाकोट मुख्य मार्ग से एक व्यक्ति से हमने मिलकर उसे डण्डे से मारकर उससे यह मोटरसाईकिल व एक मोबाइल रेडमी नोट 8 प्रो तथा पर्स जिसमें चारहजार रुपये एटीएम कार्ड लूट लिये थे । पर्स में मिले चारहजार रुपये को आपस में एक  एक हजार रुपया बांट लिये थे तथा पर्स को जिसमें एटीएम कार्ड आदि सामान था उसे नदी में फेंक दिया था लूटी गई मोटरसाइकिल यूपी 61 एवी 5075 का नम्बर प्लेट बदलकर यूपी 65 सीबी 8443 लगाकर चल रहे थे । साथ ही यह पुलिस पूछताछ में यह भी बताया कि अजय यादव, दीपक कन्नौजिया, अरबिन्द यादव तथा अभिषेक यादव चारो लोग मिलकर चोरी और लूट की घटना को अंजाम देते हैं तथा लूट की योजना श्रवण कुमार पाल बनाता है। और लूट और चोरी की घटना करने के लिए अपनी मोटरसाइकिल भी हंम लोगों को देता है । चोरी लूट में जो सामान या गाड़ी मिलता है उसे बेचने से जो रुपया मिलता है उसमें श्रवण कुमार पाल को भी हिस्सा दिया जाता है । आज हंम सभी लोग काझा, बनदेबी की तरफ जा रहे थे कोई भी अकेले व्यक्ति मिलता तो उससे हम लोग लूट करके गाजीपुर चले जाते, आज की घटना करने की साजिश श्रवण ने ही रची थी । इस सम्बन्ध में उक्त पकड़े गये अभियुक्तों के विरुद्ध मु० अ० सं० 201/21 धारा 307, 411 भादवि मु० अ० सं० 202, 203, 204/21 धारा 3/25 आयुद्ध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया । दिनांक 09/11/2021 को घटित घटना के सम्बन्ध में थाना चिरैयाकोट में मु० अ० सं०193/21 धारा 394 भादवि में अभियोग पंजीकृत हुआ था। गिरफ्तारी व बरामदगी के पश्चात सम्बन्धि अभियोग में धारा 120 बी, 411, 420,  467 , 468 , 471 भादवि की बढोत्तरी की गयी ।

गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार सिंह, प्रभारी एसओजी टीम मय हमराहीगण ।

उपनिरीक्षक एस० एन० यादव, प्रभारी स्वाट टीम

उपनिरीक्षक अमित कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष चिरैयाकोट मय हमराहीगण, व सर्विलांस सेल के आरक्षी विवेक सिंह रहे ।

Share it via Social Media