MBA छात्रा के साथ लव-जिहाद का खेल!

‘राज’ निकला फुरकान, पुलिस के हत्थे चढ़ा – क्या छांगुर गिरोह से कनेक्शन?

दैनिक इंडिया न्यूज़ लखनऊ।राजधानी में एक MBA छात्रा की ज़िंदगी से खेल खेलने वाला शातिर मोहम्मद फुरकान मंगलवार को पुलिस के शिकंजे में आ गया। आरोप है कि उसने ‘राज’ नाम से पहचान छुपाकर पहले लड़की को अपने झूठे प्यार में फंसाया, फिर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया और अंत में नकदी उड़ाकर फरार हो गया।

अकेलेपन का फायदा उठाया

प्रयागराज की 25 वर्षीय छात्रा, जिसने माता-पिता को खोने के बाद चिनहट में रहकर छोटी सी चाय की दुकान शुरू की थी, वही बनी फुरकान की शिकार। दुकान पर आते-जाते युवक ने अपनी चालें चलीं और अकेली लड़की की मजबूरी का फायदा उठाया।

शादी का दबाव, धर्म बदलने की धमकी

शुरुआत में ‘राज’ बनकर भरोसा जीता, लेकिन जब सच सामने आया तो लड़की ने विरोध किया। यहीं से डरावना खेल शुरू हुआ—पहले मारपीट, फिर घर का ताला तोड़कर 25 हज़ार की नकदी गायब।

पुलिस की दबिश और गिरफ्तार

पीड़िता की शिकायत पर चिनहट पुलिस ने 18 अगस्त को FIR दर्ज की और 19 अगस्त को फुरकान को दबोच लिया। अब उससे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।

बड़ा सवाल – अकेला या गिरोह का मोहरा?

इलाके में अब चर्चा गर्म है कि क्या यह मामला केवल एक युवक की करतूत है या फिर पीछे छुपा है कुख्यात बाबा छांगुर गिरोह? लव-जिहाद और धर्मपरिवर्तन के नाम पर चल रहे नेटवर्क से जुड़ाव की आशंका ने पुलिस की जांच को और तेज कर दिया है।

अब सबकी नज़र पुलिस की पूछताछ पर—क्या फुरकान के पीछे कोई बड़ा चेहरा सामने आएगा?

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *