संस्कृतभारती के प्रतिनिधियों ने राज्यपाल के विशेष कार्याधिकारी पंकज जानी से शिष्टाचार भेंट

दैनिक इंडिया न्यूज़ लखनऊ।संस्कृतभारती पूर्वी क्षेत्र के संगठन मंत्री प्रमोद पंडित तथा संस्कृतभारतीन्यास अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह ने पूर्व निर्धारित समयानुसार माननीया महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन के विशेषाधिकारी पंकज जानी से शिष्टाचार भेंट की तथा प्रदेश मे संस्कृत के उन्नयन तथा शिक्षण प्रशिक्षण को रेखांकित करते हुए विभिन्न महत्वपूर्ण चर्चा परिचर्चा की।आई एस के व नई शिक्षा नीति के आलोक मे विश्वविद्यालयों व सम्बद्ध महाविद्यालयों मे संस्कृत के विषयों पर पंकज जानी ने विशेष उल्लेख करते हुए राज्यपाल महोदया के भावों से भिज्ञ कराया। उभय पक्ष का अभिमत था कि विशेष रूप महत्वपूर्ण विषयों को पाठ्यक्रम मे समाहित करते हुए जनोपयोगी तथा आदि संस्कृत ग्रंथो तथा आधुनिक विज्ञान के सापेक्ष शिक्षण को लागू कर छात्रों की रूचि को परिष्कृत किआ जाए।प्रमोद पंडित जी ने विभिन्न प्रदेशों के अनुभव को साझा करते हुए संस्कृतभारती के प्रयासो से अवगत कराया। इस सकारात्मक व परिणामपरक विमर्ष के लिए साधुवाद ज्ञापित कर शीघ्र पुनः चर्चा की अवश्यक्ता पर अपेक्षा व्यक्त की।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *