मिशन शक्ति 5.0: दधिवल इंटर कॉलेज रैनी में छात्राओं को नारी सुरक्षा व स्वावलंबन के लिए किया गया जागरूक

नारी सुरक्षा – नारी सम्मान – नारी स्वावलंबन पर केंद्रित जागरूकता कार्यक्रम


सेल्फ डिफेंस कार्यशाला और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई

दैनिक इंडिया न्यूज,मऊ, उत्तर प्रदेश।मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत दूसरे दिवस दधिवल इंटर कॉलेज रैनी, मऊ में बालिकाओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम की थीम “नारी सुरक्षा, नारी सम्मान और नारी स्वावलंबन” रही।

कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना और मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की पात्रता व लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा पात्र छात्राओं से आवेदन करने की अपील की गई।

बालिकाओं को 1090 वूमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन और 1930 साइबर क्राइम हेल्पलाइन की विस्तृत जानकारी दी गई। विशेष रूप से चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 और साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 के उपयोग पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि किसी भी प्रकार की छेड़छाड़, धोखाधड़ी या साइबर अपराध की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जाती है और शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखी जाती है।

इसके अतिरिक्त छात्राओं को सेल्फ डिफेंस तकनीकों के माध्यम से अपनी और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया।

इस अवसर पर वन स्टॉप सेंटर से सेंटर मैनेजर संध्या सिंह, हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन की टीम से जेंडर स्पेशलिस्ट तृप्ति राय और राखी राय, शाहबाज अली, महिला पुलिस विभाग की टीम, विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण तथा बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद रहीं।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *