पुलिस अधीक्षक ने नवनिर्मित क्षेत्राधिकारी कार्यालय का किया उद्घाटन

दैनिक इंडिया न्यूज , मऊ।मधुबन में काफी लंबे समय के इंतजार के बाद क्षेत्राधिकारी कार्यालय का निर्माण नवरात्र के अष्टमी में पूर्ण हो गया । पुलिस अधीक्षक इलामारन ने उपजिलाधिकारी मधुबन राजेश अग्रवाल के साथ पूरे वैदिक मंत्रोचारण के साथ फीता काटकर लोकार्पण किया । इस नए क्षेत्राधिकारी कार्यालय में कुल पांच कमरे बनाए गए हैं। जिसमें क्षेत्राधिकारी कार्यालय के साथ एक स्टेनो कक्ष, एक पेशी कार्यालय, एक आगंतुक कक्ष के साथ ही शौचालय एवं बरामदे का निर्माण कराया गया है । लोकार्पण के दौरान पुलिस अधीक्षक इलामारन ने कहा कि लंबे समय से मधुबन के लोगों के द्वारा क्षेत्राधिकारी कार्यालय की मांग की जा रही थी जो आज पूरा हो गया। इस कार्यालय के निर्माण से अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगेगा साथ ही पुलिस से संबंधित कार्यों के लिए अब यहां के लोगों को जिला मुख्यालय की लंबी दूरी नहीं तय करनी पड़ेगी। पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी कार्यालय के इस निर्माण में क्षेत्राधिकारी मधुबन अभय कुमार सिंह की काफी सराहना किया । इस दौरान आए हुए आगंतुकों का क्षेत्राधिकारी अभय कुमार सिंह ने अभिवादन करते हुए कहा कि पुलिस हर वक्त आपके साथ है आप लोगों का सहयोग ही प्रशासन की ताकत है । इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण कुंवर सिंह शुभम, कारागार मंत्री प्रतिनिधि शिव प्रकाश उपाध्याय, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि शंकर मद्धेशिया, चंद्रमणि यादव, रविन्द्र नाथ सिंह, भाजपा नेता भरत भैया, सपा जिलाध्यक्ष दूधनाथ यादव, बृजेश जायसवाल, राधेश्याम सिंह, विकाश मल्ल, प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह, थानाध्यक्ष रामपुर कंचन मौर्य आदि रहे ।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *