जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न

खराब प्रगति वाले विभागों को गुणवत्तापूर्ण कार्य कर रैंकिंग सुधारने के निर्देश

दैनिक इंडिया न्यूज, मऊ।जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सरकारी एवं निजी स्वास्थ्य केंद्रों पर संस्थागत प्रसव की समीक्षा की गई। मोहम्मदाबाद गोहना, बडरांव एवं परदहां विकासखंडों में लक्ष्य के अनुरूप कम प्रसव पाए जाने पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को प्रगति लाने और लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करने के निर्देश दिए।

जननी सुरक्षा योजना के तहत आशाओं के भुगतान की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि भुगतान शासन की गाइडलाइन के अनुसार समय पर किया जाए। ई-कवच पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं की फीडिंग रिपोर्ट में लापरवाही पाए जाने पर जिलाधिकारी ने एएनएम को सुधार के निर्देश देते हुए प्रतिदिन लॉगिन कर फीडिंग कार्य सुनिश्चित करने के आदेश दिए।

बैठक में रक्त कोष की स्थिति, टीकाकरण प्रगति, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, एंबुलेंस सेवा, तथा दवाओं की उपलब्धता पर भी चर्चा की गई। परदहां, कोपागंज एवं मऊ सिटी में टीकाकरण की स्थिति ठीक न होने पर सुधार के निर्देश दिए गए।

मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर स्वास्थ्य विभाग की अधिकांश रिपोर्टें A एवं A+ ग्रेड में होने पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को बधाई देते हुए ग्रेडिंग को बनाए रखने को कहा। उन्होंने सभी डॉक्टरों व कर्मचारियों को समय से उपस्थित रहकर मरीजों की समुचित देखभाल करने के भी निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित रहे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *