व्यापार ठप हुआ तो देश की अर्थव्यवस्था भी थम जाएगी, स्वदेशी ही भारत की असली ताकत-राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री ने कहा — व्यापारी समाज राष्ट्र की धड़कन है, गांधी जी का स्वदेशी मंत्र आज भी भारत के विकास की कुंजी

बृजेश पाठक ने किया आह्वान — स्वदेशी को अपनाना ही सच्चे अर्थों में राष्ट्र सेवा, आत्मनिर्भर भारत का बने हिस्सा

दैनिक इंडिया न्यूज़ लखनऊ।भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत “हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी” विषय पर आयोजित व्यापारी मिलन समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि व्यापार देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और व्यापारियों के बिना राष्ट्र की आर्थिक गति संभव नहीं।


उन्होंने कहा — “जब तक लोगों की जेब में पैसा नहीं होगा, तब तक बाजारों में रौनक नहीं लौटेगी, और जब तक बाजार नहीं चलेंगे, तब तक अर्थव्यवस्था में गति नहीं आएगी।”

रक्षा मंत्री ने व्यापारिक संगठनों से वर्ष में कम से कम एक बार सामूहिक बैठक करने का सुझाव दिया ताकि आपसी चर्चा से व्यापारिक समस्याओं का समाधान हो सके।
दीपावली और धनतेरस की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आत्मनिर्भर भारत अभियान महात्मा गांधी के स्वदेशी विचार को नए युग में पुनर्जीवित कर रहा है।

उन्होंने कहा, “महात्मा गांधी जी मानते थे कि भारत को सशक्त और समृद्ध बनाना है तो स्वदेशी का मार्ग ही अपनाना होगा।
व्यापारी और कारोबारी हमारे देश की नसें हैं, जिनसे अर्थव्यवस्था में रक्त प्रवाह बना रहता है।
यदि व्यापार ठप हो जाए तो पूरा आर्थिक तंत्र थम जाता है।”

“आज जब भारत बोलता है, दुनिया सुनती है”

श्री सिंह ने कहा कि आज भारत की अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा नई ऊंचाइयों पर पहुंच चुकी है।
“ऑस्ट्रेलिया की जितनी आबादी है, उससे अधिक खुदरा व्यापारी केवल भारत में हैं।
मैं जब वहां गया तो प्रधानमंत्री और उपप्रधानमंत्री सहित सभी लोगों ने भारत की आर्थिक मजबूती की सराहना की,” उन्होंने कहा।

उन्होंने गर्वपूर्वक कहा, “पहले जब भारत अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बोलता था, तो कोई गंभीरता से नहीं सुनता था।
आज जब भारत बोलता है, तो दुनिया कान खोलकर सुनती है कि भारत क्या कह रहा है।”

रक्षा मंत्री ने बताया कि अब भारत रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भर बन चुका है।
“नासिक स्थित हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में अब तेजस मार्क-1ए, 4.5 जेनरेशन के फाइटर जेट बन रहे हैं।
पहले हमें विदेशों से मांगना पड़ता था, अब हम खुद बना रहे हैं।
रक्षा उत्पादन अब 45 हजार करोड़ से बढ़कर डेढ़ लाख करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है,” उन्होंने कहा।

समारोह में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि “स्वदेशी ही सशक्त, समृद्ध और विकसित भारत की नींव है।”
उन्होंने व्यापारी समुदाय से स्वदेशी उत्पादों के निर्माण और उपभोग को प्राथमिकता देने की अपील की।
“प्रधानमंत्री मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत अभियान को साकार करना हम सभी की जिम्मेदारी है।
स्वदेशी को अपनाना ही सच्चे अर्थों में राष्ट्र सेवा है,” उन्होंने कहा।

बृजेश पाठक ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अटल जी के सपनों को साकार करने की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किए हैं।
“लखनऊ आज देश के विकसित शहरों की सूची में शामिल है — रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और परिवहन संसाधनों में आमूलचूल परिवर्तन हो रहा है, और इसमें व्यापारियों का सहयोग प्रशंसनीय है,” उन्होंने कहा।

वरिष्ठ नेता नीरज सिंह ने व्यापारियों से स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग को जनआंदोलन का रूप देने का आह्वान किया।
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि लखनऊ महानगर व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा स्वदेशी उत्पादों के उपयोग पर चलाए जा रहे अभियान पर आधारित एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने रक्षा मंत्री का भव्य स्वागत किया, उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया गया और विशाल माला पहनाकर अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा, महापौर सुषमा खरकवाल,
पूर्व सांसद बनवारी लाल कंछल, अमरनाथ मिश्रा, राजेन्द्र अग्रवाल, संजय गुप्ता, संदीप बंसल,
विनोद पंजाबी, देवेन्द्र गुप्ता, अभिषेक खरे, राम अवतार कन्नौजिया, विमर्श रस्तोगी, संजय अग्रवाल,
मनीष गुप्ता, विजय शर्मा, प्रियंक गुप्ता सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *