
“एक दीप समाज के लिए संवेदना और समृद्धि का प्रतीक हो” — मुख्यमंत्री

दैनिक इंडिया न्यूज़ ,गोरखपुर, 21 अक्टूबर।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली के पावन अवसर पर जनपद गोरखपुर के वनटांगिया ग्राम, जंगल तिकोनिया नंबर-3 में जनपद की 133 विकास परियोजनाओं का 49 करोड़ रुपये की लागत से लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इनमें 33 करोड़ रुपये की 128 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 16 करोड़ रुपये की 5 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आवास की चाबियां, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत चेक, कृषि विभाग के स्वीकृति पत्र, आयुष्मान कार्ड, पशुपालन विभाग के प्रमाणपत्र, जिला औद्योगिक विकास मिशन के दस्तावेज़ और निःशुल्क बीज पात्र लाभार्थियों को वितरित किए।

मुख्यमंत्री ने स्टॉलों का निरीक्षण करने के बाद गांव का भ्रमण किया और मुखिया श्री रामगनेश के घर पर जाकर उनके द्वार पर सजी रंगोली के मध्य दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव का शुभारंभ किया। उन्होंने प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “दीपोत्सव केवल उत्साह और उमंग का पर्व नहीं, बल्कि कृतज्ञता का प्रतीक भी है।”
मुख्यमंत्री ने कहा —
“अयोध्या का दीपोत्सव आज देश और दुनिया के लिए प्रेरणा बन चुका है। जिस अयोध्या को विदेशी आक्रांताओं ने अपमानित किया था, आज वही भव्य और दिव्य अयोध्या विश्व को आकर्षित कर रही है। यह दीपावली नए भारत और नए उत्तर प्रदेश की समृद्धि व सुशासन का प्रतीक है।”
उन्होंने कहा कि त्योहारों का उद्देश्य समाज में उजाला फैलाना और हर गरीब के घर में खुशियां पहुंचाना है।
“जहां अंधकार है, वहां हम सबको एक दीप जलाने के लिए आगे आना होगा। जब तक गरीब की झोपड़ी तक हमारी मिठास नहीं पहुंचेगी, तब तक दीपावली का आनंद अधूरा रहेगा,” मुख्यमंत्री ने कहा।
मुख्यमंत्री ने ग्रामीण विकास की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि
“15 वर्ष पूर्व वनटांगिया गांव में न सड़क थी, न बिजली, न पानी, न स्कूल। आज यहां हर घर तक सड़कों, बिजली, पक्के मकानों, पेयजल, आंगनवाड़ी केंद्रों और शिक्षा की सुविधाएं पहुंच चुकी हैं। हर परिवार के पास राशनकार्ड, आयुष्मान कार्ड और पेंशन की सुविधा उपलब्ध है। किसान अब एफपीओ में पंजीकृत होकर सब्जी उत्पादन से आत्मनिर्भर बन रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वनवासी, गिरवासी और जनजातीय समुदायों को हर सुविधा से आच्छादित कर रही है। प्रदेश में मुसहर, थारू, सहरिया, गौड़, चेरू, बुक्सा जैसी जातियों को योजनाओं के माध्यम से गरीबी रेखा से ऊपर उठाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा —
“हमारी ताकत सुशासन और राष्ट्रीयता में निहित है। एक दिया समाज के लिए संवेदना और समृद्धि का प्रतीक होना चाहिए, और उसमें हमारी स्वदेशी माटी की खुशबू झलकनी चाहिए।”
उन्होंने अपील की कि दीपावली की खुशी तभी सार्थक होगी जब हर व्यक्ति कम से कम एक गरीब परिवार तक मिठाई पहुंचाए और उनके साथ खुशियां साझा करे।
इस अवसर पर मत्स्य मंत्री श्री संजय निषाद ने कहा कि त्रेतायुग में भगवान श्रीराम ने निषादराज को गले लगाकर सम्मान दिया था, और आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उसी परंपरा को जीवंत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि “मुख्यमंत्री का शासन बिना भेदभाव के सबको जोड़ने वाला शासन है।”
कार्यक्रम में विधायक श्री महेंद्रपाल सिंह, श्री विपिन सिंह, अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।