
दैनिक इंडिया न्यूज़, मऊ।32 लाख रुपये मूल्य के रिफाइंड ऑयल गायब करने के मामले में पुलिस ने बुधवार को ट्रक मालिक को गिरफ्तार कर लिया। यह मामला बीते माह से चर्चा में था।
बिहार के रक्सौल निवासी अजय दुबे ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 7 सितंबर को मऊ जनपद के सिकड़ी कोल निवासी पीयूष सिंह के ट्रक से 32 लाख रुपये के रिफाइंड ऑयल को रक्सौल से झारखंड के डाल्टेनगंज भेजा गया था। लेकिन ट्रक मालिक पीयूष सिंह, चालक भीम यादव और चंद्रिका प्रसाद ने तेल को गायब कर दिया।
शिकायत मिलने पर मधुबन पुलिस ने जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को कई अन्य लोगों की संलिप्तता के भी सबूत मिले। इसी क्रम में 19 अक्टूबर को पुलिस ने सुग्गीचौरी से रिफाइंड ऑयल बरामद करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया था।
बुधवार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने फतहपुर मंडाव से मुख्य आरोपी ट्रक मालिक पीयूष सिंह को दबोच लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने पहसा क्षेत्र से ट्रक भी बरामद कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
