
दैनिक इंडिया न्यूज ।लक्ष्मी गणेश प्रतिमा विसर्जन व जुलुश के दौरान तेज आवाज के साथ म्यूजिक सिस्टम बजाने के मामले में पुलिस ने डीजे संचालक के खिलाफ मुकदम दर्ज कर लिया है । साथ ही डीजे के साथ ट्रैक्टर ट्राली और जनरेटर को अपने कब्जे में लेते हुए सीज कर दिया ।
लक्ष्मी पूजा और दीपावली और छठ पूजा को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन काफी मुस्तैद है । म्यूजिक सिस्टम संचालकों को पुलिस के द्वारा तेज आवाज में डीजे न बजाने की चेतावनी देने के बावजूद भी कुछ संचालकों के द्वारा इन आदेशों का उल्लंघन बदस्तूर जारी है । इस मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस इस पर कड़ी निगरानी रखे हुए थी । उपनिरीक्षक अशोक कुमार अपने हमराही सिपाहियों के साथ बुधवार की शाम को थाना क्षेत्र स्थित मिश्रौली के तरफ गस्त पर निकले थे । तभी मिश्रौली बंधे के तरफ से तेज आवाज के साथ म्यूजिक सिस्टम बजते हुए दिखाई दिया । जिसको अपने कब्जे में लेते हुए थाने ले आए और डीजे संचालक धीरज गुप्ता निवासी अधवारा पर केस दर्ज करते हुए डीजे सिस्टम सहित ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज कर दिया ।
