
भाजपा युवा मोर्चा ने किया स्वदेशी और उद्यमिता का आह्वान
दैनिक इंडिया न्यूज़, लखनऊ। आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सशक्त बनाने और युवाओं में स्वावलंबन, उद्यमिता तथा राष्ट्र निर्माण की भावना जागृत करने के उद्देश्य से भाजपा लखनऊ महानगर युवा मोर्चा द्वारा डालीगंज स्थित मानस मंदिर में “आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान” का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी और उत्तर विधानसभा विधायक डॉ. नीरज बोरा रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण से हुआ।
स्वदेशी का भाव हमारी संस्कृति और आत्मा का हिस्सा : भूपेंद्र सिंह चौधरी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि “स्वदेशी का आग्रह कोई नारा नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की नींव है। जब हम देश में बने उत्पाद अपनाते हैं, तो न केवल अपने उद्योग और किसानों का सम्मान करते हैं, बल्कि राष्ट्र की अर्थव्यवस्था को भी सशक्त बनाते हैं।”
उन्होंने कहा कि भारत का आत्मनिर्भरता का भाव नया नहीं, बल्कि यह हमारे इतिहास, परंपरा और संस्कृति से जुड़ा हुआ है। “आज जब भारत ‘मेक इन इंडिया’ से ‘मेक फॉर द वर्ल्ड’ की दिशा में बढ़ रहा है, तो हर नागरिक को ‘वोकल फॉर लोकल’ बनना होगा,” उन्होंने जोड़ा।
भूपेंद्र सिंह ने बताया कि कोविड काल ने भारत की स्वदेशी क्षमता को प्रमाणित किया — “जनवरी 2020 तक भारत में पीपीई किट बनती नहीं थी, लेकिन कुछ ही महीनों में देश ने करोड़ों पीपीई किट और लाखों वेंटिलेटर बनाए। वैक्सीन मैत्री के जरिए भारत ने 100 से अधिक देशों की मदद की — यही आत्मनिर्भर भारत का जीवंत उदाहरण है।”
युवाओं के नवाचार से बनेगा आत्मनिर्भर भारत : आनंद द्विवेदी
लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत अभियान एक जनांदोलन बन चुका है। युवाओं को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेकर स्टार्टअप, डिजिटल प्लेटफॉर्म और नवाचार के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा — “स्थानीय को प्राथमिकता देना ही आत्मनिर्भरता का पहला कदम है।”
युवा हैं आत्मनिर्भर भारत की नींव : डॉ. नीरज बोरा
उत्तर विधानसभा विधायक डॉ. नीरज बोरा ने कहा कि “आत्मनिर्भर भारत का सपना तभी साकार होगा जब युवा शक्ति इसमें अपनी भूमिका निभाएगी। जब हम भारत में निर्मित वस्तुओं को खरीदेंगे तो किसानों और छोटे व्यापारियों का सम्मान बढ़ेगा।”
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार युवाओं को पाँच लाख रुपये तक का बिना गारंटी लोन देकर उद्यमिता को प्रोत्साहित कर रही है।
युवा मोर्चा का आह्वान
भाजपा युवा मोर्चा लखनऊ महानगर अध्यक्ष मानवेंद्र प्रताप सिंह ने युवाओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस अभियान में शामिल हों और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएँ।
इस अवसर पर शिवांजलि पांडेय, घनश्याम अग्रवाल, अभिषेक गुप्ता, अमित त्रिपाठी, अभय उपाध्याय, सौरभ तिवारी, संजय शुक्ला, अंकित पांडेय, वैभव सिंह, अविनाश यादव, आशुतोष तिवारी, अतुल सिंह, सचिन सोनकर, चेतन तिवारी, समर्थ सिन्हा सहित बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
