78 लाभार्थियों को मिला रोजगार, खिले बेरोजगारों के चेहरे

दैनिक इंडिया न्यूज़, मऊ।राजकीय आईटीआई परिसर, मऊ में आयोजित रोजगार मेला (कैम्पस ड्राइव) में युवाओं के चेहरों पर खुशी झलक उठी, जब कुल 78 लाभार्थियों को रोजगार के अवसर प्रदान किए गए। इस मेले में प्रतिष्ठित कम्पनी Samvardhana Motherson International Ltd. ने प्रतिभाग किया और चयन प्रक्रिया के तहत युवाओं का साक्षात्कार लिया।

कार्यक्रम में लगभग 150 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिनमें से चयनित 78 युवाओं को रोजगार प्रदान किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर मिलने के साथ ही उनके परिवारों में हर्ष की लहर दौड़ गई।

रोजगार प्रभारी योगेन्द्र यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक माह रोजगार मेला और अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित किया जा रहा है, ताकि प्रदेश के अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा सके। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे इन मेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।

कार्यक्रम में शारदानंद राय, द्वारिका मिश्रा, कुशाग्र सिंह कुशवाहा, रमेश यादव, मृत्युंजय पाण्डेय, हबीबुर्रहमान, गोपाल दुबे, अभिषेक शर्मा, उपेन्द्र कुमार, सत्येन्द्र कुमार सिंह, राजेश सिंह और सरिता विश्वकर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *