
दैनिक इंडिया न्यूज़, मऊ।कलेक्ट्रेट सभागार में नगर मजिस्ट्रेट विजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में सैनिक बंधु की बैठक संपन्न हुई, जिसमें भूतपूर्व सैनिकों ने अपनी विभिन्न व्यक्तिगत और प्रशासनिक समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया। बैठक के दौरान भूमि विवाद, पुलिस संबंधी मामले, पेंशन, शिक्षा, स्वास्थ्य और वित्तीय सहायता जैसी कई प्रमुख विषयों पर चर्चा की गई।
अधिकांश शिकायतें भूमि विवादों और विपक्षियों द्वारा किए गए अवैध कब्जों से संबंधित रहीं। नगर मजिस्ट्रेट विजेंद्र कुमार ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना और सैनिक बंधुओं को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि किसी भी शिकायत के समाधान में लापरवाही या देरी न बरती जाए।
शस्त्र लाइसेंस से जुड़ी समस्याओं पर उन्होंने कहा कि यदि किसी भूतपूर्व सैनिक को कोई कठिनाई हो तो उसका निस्तारण तत्काल किया जाएगा।
बैठक में कमांडर जितेंद्र नाथ राय सहित बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिक उपस्थित रहे। बैठक का माहौल सकारात्मक और सहयोगपूर्ण रहा, जिसमें प्रशासन ने सैनिक बंधुओं की सेवा भावना और योगदान के प्रति सम्मान व्यक्त किया।
