मधुबन पुलिस के द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली ,नागरिकों को बताए उनके संवैधानिक अधिकार ,छात्राओं को मुखर बनने की दी सलाह

दैनिक इंडिया न्यूज, मऊ।मधुबन में रुक रुक कर हो रही बरसात के बीच मधुबन पुलिस द्वारा शुक्रवार को एंटीरोमीयो टीम के द्वारा बारिश के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया । इस मौके पर उपस्थित लोगों को भारतीय न्याय संहिता, भारतीय साक्ष्य संहिता और भारतीय नागरिक सुरक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । इस जागरूकता अभियान के तहत लालनपुर मोड़, सिपाह बाजार में नागरिकों को उनके संवैधानिक अधिकारों और अपनी सुरक्षा के प्रति उन्हें जागरूक किया गया ।

पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने आस पास होने वाली किसी भी संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें और इसकी सूचना पुलिस को तत्काल दें। साथ ही मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत लाइब्रेरी जा रही छात्राओं को भी जागरूक किया गया । महिला हेल्पलाइन 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा डायल 112 , साइबर हेल्प लाइन 1930 और अन्य महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की विस्तृत रूप से जानकारी दी गई । महिला एसआई रागिनी मिश्रा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में घबराएं नहीं बल्कि चुनौतियों का डटकर सामना करें। साथ ही छात्राओं से कहा कि छोटी बड़ी घटनाओं को नजरअंदाज बिल्कुल न करें घर के बड़े बुजुर्गों से अपनी समस्या साझा करें और इसकी जानकारी पुलिस को दें। पुलिस चौबीस घंटे सहायता के लिए तत्पर है ।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *