स्वदेशी को अपना कर पटेल के ‘एक भारत’ का सपना सच होगा : आनंद द्विवेदी

महानगर अध्यक्ष ने किया स्वदेशी पंजिका का विमोचन

दैनिक इंडिया न्यूज़ लखनऊ। आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वी जयंती और एकता दिवस के अवसर पर भाजपा महानगर कार्यालय पर भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के लखनऊ महानगर अध्यक्ष एवं अभियान संयोजक अभिषेक खरे द्वारा आयोजित कार्यक्रम के तहत स्वदेशी पंजिका का विमोचन किया।

इस मौके भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि किसानों के कल्याण और अधिकारों की रक्षा के लिए समर्पित रहे सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्र की एकता और संकल्प का प्रतीक है और हम स्वदेशी वस्तुओं को अपना कर उनके ‘एक भारत’ के सपने को सच कर सकते हैं।
सरदार पटेल का सपना एक भारत का था, जो मौजूदा समय में भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में स्वदेशी वस्तुओं को अपना कर किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस पंजिका में भारतीय स्वदेशी उत्पाद का निर्माण करने वाले लोगों की सूची है, जिससे आम नागरिक यह जान पाये कि रोजमर्रा के जीवन में किन स्वदेशी वस्तुओं को खरीदना है और उन्हें स्वदेशी व विदेशी का अंतर समझ आ सके। इस मौके पर मयंक बाजपेई, अभिषेक गुप्ता, अमित त्रिपाठी, जिमी गर्ग, पंकज सक्सेना, राम अवतार कनौजिया, घनश्याम अग्रवाल, चेतन सिंह बिष्ट सहित व्यापार प्रकोष्ठ के अन्य लोग उपस्थित थे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *