
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मुख्य अतिथि के रूप में बढ़ाई कार्यक्रम की शोभा


दैनिक इंडिया न्यूज़, लखनऊ।भारतीय रेल परिवहन प्रबंधन संस्थान (आईआरआईटीएम), लखनऊ में शुक्रवार को “पर्पल फेस्ट 2025” का भव्य आयोजन किया गया। यह उत्सव भारत सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (DEPwD) के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य दिव्यांगजनों के समावेश, सम्मान और सशक्तिकरण को बढ़ावा देना था।

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि “बैंगनी रंग समानता, आत्मविश्वास और गरिमा का प्रतीक है। हमें सहायक उपकरणों को दान नहीं, बल्कि सशक्तिकरण का माध्यम मानना चाहिए।”
कार्यक्रम की शुरुआत आईआरआईटीएम के महानिदेशक रंजन प्रकाश ठाकुर द्वारा मुख्य अतिथि के स्वागत और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। अपने स्वागत भाषण में उन्होंने कहा कि पर्पल फेस्ट भारतीय रेलवे की समावेशी विकास और सशक्तिकरण के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
दिव्यांगजन कलाकारों की प्रस्तुतियों ने समारोह को विशेष बना दिया। “वी आर वन” समूह के ऊर्जावान नृत्य प्रदर्शन, उत्तरी और पूर्वोत्तर रेलवे के कलाकारों की संगीतमय प्रस्तुतियाँ, तथा डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय एवं “द शाइनिंग स्टार” समूह के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत गीतों ने सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में आयोजित उद्यमिता और प्रदर्शनी क्षेत्र में दिव्यांगजन उद्यमियों, स्वयंसेवी संगठनों और सहयोगी संस्थानों द्वारा कुल 11 स्टॉल लगाए गए। इनमें बधिर महिला कल्याण फाउंडेशन द्वारा बेकरी उत्पाद, आशा आर्मी स्कूल और देवाशीष लघु उद्योग द्वारा हस्तशिल्प सामग्री, शीला क्रिएशन (फुट आर्टिस्ट) द्वारा कलाकृतियाँ, तथा डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास केंद्र द्वारा सहायक उपकरण विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर आईआरआईटीएम के अपर महानिदेशक संजय त्रिपाठी ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “पर्पल फेस्ट 2025 समावेशिता, रचनात्मकता और समानता का प्रेरणादायक उदाहरण बनकर उभरा है।”
इस अवसर पर अजय जैन, सी.डी.ओ., संस्थान के संकाय सदस्य, परिवीक्षाधीन अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
