
प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने दिए नगर विकास को लेकर कड़े निर्देश

मेयर सुषमा खर्कवाल बोलीं — “मेरा शहर, मेरी शान”, स्वच्छ और सुंदर लखनऊ के लिए संकल्पित हैं हम

दैनिक इंडिया न्यूज़, लखनऊ।
नगर निगम स्मार्ट सिटी कार्यालय में आज लखनऊ जनपद की प्रभारी मंत्री एवं वित्त तथा संसदीय कार्य मंत्री आदरणीय श्री सुरेश खन्ना की अध्यक्षता में नगर विकास से जुड़ी योजनाओं और कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल, नगर आयुक्त तथा नगर निगम के सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में लखनऊ को स्वच्छ, सुव्यवस्थित और नागरिक-अनुकूल बनाने के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा संचालित कार्यों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में स्वच्छता व्यवस्था, नाइट स्वीपिंग, सड़क और नाली सफाई, पार्किंग प्रबंधन, कर संग्रहण, नगर निगम संपत्तियों की सुरक्षा, मकान नंबरिंग, स्ट्रीट लाइटिंग व्यवस्था और ग्राउंड वॉटर रिचार्ज जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। मंत्री श्री सुरेश खन्ना ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सफाई व्यवस्था सतत और प्रभावी रहनी चाहिए। शहर में अवैध पार्किंग पर सख्त कार्रवाई की जाए, नगर निगम की भूमि की वीडियोग्राफी कर सुरक्षित किया जाए, और प्रत्येक मकान को यूनिक नंबर प्रदान किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि नगर निगम अपनी आय के स्रोत बढ़ाने की दिशा में कार्य करे तथा नालियों की सफाई हर माह समयबद्ध रूप से की जाए।
मंत्री ने नगर निगम द्वारा किए जा रहे नाइट स्वीपिंग कार्य की विशेष सराहना करते हुए कहा कि यह पहल लखनऊ की स्वच्छता व्यवस्था में एक सकारात्मक परिवर्तन ला रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस कार्य को और अधिक प्रभावी रूप में आगे बढ़ाया जाए ताकि शहर की सड़कों पर स्वच्छता और अनुशासन का वातावरण सदा बना रहे।
मेयर सुषमा खर्कवाल ने बैठक के पश्चात कहा कि नगर निगम लखनऊ आदरणीय मंत्री जी के सभी निर्देशों का पूर्णतः पालन करेगा। उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि लखनऊ को और अधिक स्वच्छ, व्यवस्थित और नागरिक-अनुकूल शहर बनाया जाए। मेयर ने कहा कि नगर निगम की टीम पूरे समर्पण के साथ कार्य कर रही है, और नागरिकों के सहयोग से लखनऊ को एक आदर्श शहर के रूप में स्थापित किया जाएगा।
