
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, गोमती नगर में राष्ट्रीय प्री-जम्बूरी का सृजनात्मक, सांस्कृतिक और प्रेरणामयी क्रियान्वयन
दैनिक इंडिया न्यूज़ लखनऊ। भारत स्काउट-गाइड की 75वीं हीरक जयंती के पावन अवसर पर पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, गोमती नगर का प्रांगण आज अनुशासन, सेवा-भाव और राष्ट्रभक्ति की सुरभि से अनुप्राणित हो उठा। तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्री-जम्बूरी के उद्घाटन अवसर पर वातावरण में जो ऊर्जा, सौहार्द और संगठनात्मक शक्ति का उत्कर्ष दिखाई दिया, वह बच्चों के व्यक्तित्व-निर्माण की सुदीर्घ परंपरा को और सुदृढ़ करता है।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ. निशि पांडे, प्रोफेसर ऑफ एमिनेंस, लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा दीप-प्रज्ज्वलन के गंभीर संस्कार के साथ हुआ। इस गरिमामय क्षण में सोना सेठ (उपायुक्त, के.वि. संगठन लखनऊ), सह-आयुक्त अनूप अवस्थी, अर्चना जायसवाल एवं विजय कुमार की विशिष्ट उपस्थिति ने आयोजन को और भव्य बना दिया।
उपायुक्त ने मुख्य अतिथि का अभिनंदन स्मृति-चिह्न और हरित-पौधे से कर कार्यक्रम की शुचिता और पर्यावरण-जागरूकता की परंपरा को मुखर किया।
सांस्कृतिक सत्र में विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने अपनी कला से उपस्थित जन-समूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। आरडीएसओ की सरस्वती वंदना, अलीगंज का स्वागत-गीत, एएमसी का लोकनृत्य और पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर की श्रीकृष्ण बाल-रास, बृजराज तथा मयूर-नृत्य की रसमयी प्रस्तुतियाँ मानो कला की अमूर्त लहरों पर तैरती हुईं दर्शकों के हृदय में उतर गईं।
वहीं स्काउट-गाइड के प्रशिक्षुओं ने ड्रम-बीट पर सारे जहाँ से अच्छा की गूँज से ऐसा वातावरण निर्माण किया कि प्रांगण का प्रत्येक कण देशभक्ति की प्रखर ज्योति से आलोकित हो उठा।
मुख्य अतिथि डॉ. निशि पांडे ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के भीतर अनुशासन, दायित्व-बोध, नेतृत्व-कौशल और व्यापक चिंतन का अंकुर खिलाते हैं। उन्होंने इसे मानसिक दृढ़ता, सामाजिक संवेदना और चरित्र-निर्माण की सुदृढ़ पाठशाला बताया।
उपायुक्त ने विभिन्न राज्यों से आए प्रशिक्षुओं के उत्साह को सराहते हुए कहा कि स्काउट-गाइड कार्यक्रम विद्यार्थियों को शारीरिक, मानसिक और सामाजिक स्तर पर एक सशक्त, संवेदनशील और सुविवेकी नागरिक बनाने में केंद्रीय भूमिका निभाता है।
कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर के प्राचार्य संजीव अग्रवाल, केंद्रीय विद्यालय एएमसी के प्राचार्य मनीष कुमार श्रीवास्तव सहित विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्यों की उपस्थिति आयोजन की सफलता और गरिमा का आधार बनी।
भारत स्काउट-गाइड के स्टेट ऑर्गेनाइजर-कमिश्नर जी. भुवन बाबू, मरमीं कोंवर, असिस्टेंट स्टेट ऑर्गेनाइजर-कमिश्नर प्रमोद कुमार (स्काउट) तथा वर्षा मलिक (गाइड) सहित अनेक प्रशिक्षक और प्रतिनिधि इस महत्त्वपूर्ण क्षण के साक्षी बने।
