
मेले में 300 से ज्यादा महिलाओं को मिला स्वास्थ्य लाभ

दैनिक इंडिया न्यूज़ लखनऊ , 07 दिसम्बर।आज श्रीराम आयुष केन्द्र, गायत्री शक्तिपीठ, रामपुर-देवरई, बक्शी का तालाब, लखनऊ परिसर में महिला स्वास्थ्य मेला अत्यंत श्रद्धाभाव एवं गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। आरुषि मेडिकल सेंटर, अलीगंज की संस्थापिका व सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ० कविता मिश्रा ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर विधिवत दीप प्रज्वलन कर मेले का शुभारम्भ किया।
मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य आगन्तुकों ने मंदिर में दर्शन-प्रणाम कर दिव्य आशीर्वाद ग्रहण किया, तत्पश्चात श्रीराम आयुष केन्द्र भवन का परिभ्रमण कर यहाँ उपलब्ध विविध स्वास्थ्य-सुविधाओं एवं भावी योजनाओं का सविस्तार अवलोकन किया। आयोजन समिति की ओर से मुख्य अतिथि का अभिनन्दन अंग-वस्त्र एवं स्मृति-चिह्न प्रदान कर किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष मेजर वी०के० खरे ने अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि सहित सभी नागरिकों का हार्दिक स्वागत करते हुए केन्द्र की जनकल्याणकारी भूमिका का उल्लेख किया।
उल्लेखनीय है कि इस केन्द्र पर होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक, फिजियोथैरेपी, एक्यूप्रेशर, मर्म-चिकित्सा, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा सहित अनेक उपचार-पद्धतियाँ सतत संचालित हैं, जिनसे प्रतिदिन सैकड़ों आगन्तुक लाभान्वित हो रहे हैं। विशेष रूप से सनातन परम्परा की अत्यंत प्राचीन एवं अद्भुत मर्म-चिकित्सा पद्धति—जो शरीर के सूक्ष्म ऊर्जा-बिन्दुओं को उद्दीप्त कर रोग-निवारण में चमत्कारी प्रभाव उत्पन्न करती है—का यहाँ अत्यंत सुव्यवस्थित, अनुशासित एवं वैज्ञानिक पद्धति से संचालन किया जा रहा है। यह विशिष्ट उपचार-पद्धति इस केन्द्र की विशेष पहचान बनकर उभरी है और असंख्य साधकों व रोगियों के लिए आशा का आधार बन चुकी है।
अपने भावपूर्ण कथन में मुख्य अतिथि डॉ० कविता मिश्रा ने श्रीराम आयुष केन्द्र की सेवाओं, आध्यात्मिक वातावरण और जनकल्याण के संकल्प की सराहना की। उन्होंने उपस्थित छात्राओं व महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक, सतर्क और नियमित स्वास्थ्य-जांच कराने की सलाह दी।
इस पावन अवसर पर प्रख्यात समाजसेवी एवं राष्ट्रीय सनातन महासंघ के अखिल भारतीय अध्यक्ष जे०पी० सिंह, धनपाल सिंह फौजी, यशपाल सिंह, तृप्ति सिंह, पुनीत खरे, गिरिजा शंकर तिवारी, पवन मिश्रा आदि सहित सैकड़ों श्रद्धालु महिला-पुरुषों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
