
दैनिक इंडिया न्यूज़ लखनऊ।पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर में केंद्रीय विद्यालय संगठन के 63वें स्थापना दिवस समारोह का भव्य एवं प्रेरणादायी आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ केंद्रीय विद्यालय संगठन की उपायुक्त श्रीमती सोना सेठ एवं विद्यालय के प्राचार्य श्री संजीव कुमार अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, जिसने पूरे परिसर को उत्साह और गौरव के वातावरण से भर दिया।

इस अवसर पर उपायुक्त महोदया ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया और कौशल विकास के विजन को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए विद्यालय में नवाचार एवं कौशल केंद्र का उद्घाटन किया। इस केंद्र के माध्यम से अब विद्यालय के विद्यार्थी पारंपरिक शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक तकनीकी ज्ञान और व्यावहारिक कौशल भी अर्जित कर सकेंगे, जिससे वे भविष्य की चुनौतियों के लिए अधिक सक्षम बनेंगे।
समारोह के दौरान शैक्षणिक उत्कृष्टता को विशेष महत्व देते हुए कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में उल्लेखनीय योगदान देने वाले शिक्षकों को केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से सम्मानित किया गया। वहीं, बोर्ड परीक्षाओं तथा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर का नाम रोशन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को भी सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं।
कार्यक्रम की गरिमा उस समय और बढ़ गई जब विद्यालय के पूर्व वरिष्ठ शिक्षक एवं पूर्व छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। उनकी उपस्थिति ने न केवल विद्यालय की गौरवशाली परंपरा को रेखांकित किया, बल्कि यह भी संदेश दिया कि केंद्रीय विद्यालय संगठन केवल एक शैक्षणिक संस्था नहीं, बल्कि पीढ़ियों को जोड़ने वाला एक सशक्त शैक्षिक परिवार है।
समारोह के समापन पर यह स्पष्ट संदेश उभरकर सामने आया कि पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर शिक्षा, नवाचार और कौशल विकास के समन्वय से विद्यार्थियों को एक सशक्त, आत्मनिर्भर और डिजिटल भारत के निर्माण के लिए तैयार करने की दिशा में निरंतर अग्रसर है।
