मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का हुआ आयोजन

किसान दिवस में किसानों की सुनी समस्याएं एवं निस्तारण के दिए निर्देश

दैनिक इंडिया न्यूज , मऊ ।मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन विकास भवन के सभागार में किया गया, जिसमें सभी विभागों के अधिकारी एवं किसान उपस्थित रहे । बैठक में गतमाह आयोजित किसान दिवस की कार्यवृत्त एवं अनुपालन आख्या को जिला कृषि अधिकारी द्वारा पढ़कर सुनाया गया। किसानों द्वारा गतमाह में उठाई गयी समस्याओं के समाधान पर खुशी जाहिर की गयी। इसके पश्चात किसान दिवस की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी। किसान दिवस में किसान देवप्रकाश राय द्वारा भगही एवं छोटी सरजू नहर को सिंचाई खण्ड मऊ के अधीन लाने, फोरलेन में टूटे सहरोज प्राथमिक विद्यालय को बनाने हेतु जमीन उपलब्ध कराने तथा घोसी चीनी मिल के कांटों की संख्या यथावत रखने का मुद्दा उठाया। किसान जयप्रकाश सिंह द्वारा गेहूं की सिंचाई हेतु विद्युत सप्लाई अधिकतम दिन में किए जाने एवं खिरिया साधन सहकारी समिति पर यूरिया अब तक उपलब्ध न होने का मुद्दा उठाया गया। किसान राकेश सिंह द्वारा मोथा चक्रवात से हुई धान की फसल की क्षति की भरपाई कराने एवं गाढ़ा नगवा डैम तथा खडिया डैम की सफाई कराने की मांग की गई।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *