

दैनिक इंडिया न्यूज़, लखनऊ।राजधानी लखनऊ के बाबूखेड़ा स्थित माता भगवती देवी प्राथमिक विद्यालय में 19 दिसंबर 2025 को विद्यालय का 25वाँ वार्षिकोत्सव (रजत जयंती समारोह) अत्यंत भव्य, अनुशासित एवं गरिमामय वातावरण में विद्यालय परिसर में संपन्न हुआ। यह आयोजन केवल शैक्षणिक उपलब्धियों का उत्सव नहीं रहा, बल्कि संस्कार, सामाजिक उत्तरदायित्व, सेवा और समावेशी शिक्षा के आदर्शों को सशक्त रूप से प्रस्तुत करने वाला एक प्रेरक उदाहरण भी बना।

वार्षिकोत्सव के अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नृत्य, गीत, नाट्य मंचन एवं प्रेरणादायी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रस्तुत कार्यक्रमों में राष्ट्रप्रेम, सामाजिक चेतना, नैतिक मूल्यों और भारतीय संस्कृति की जीवंत झलक स्पष्ट रूप से दिखाई दी, जिसने समारोह को भावनात्मक ऊँचाई प्रदान की।

इस गरिमामय अवसर पर विद्यालय के संचालक एवं ट्रस्टी मेजर बी.के. खरे, जेपी सिंह, जी.पी. पटनायक, डॉ. ए.पी. शुक्ला, गोपाल ओझा (सचिव) सहित अनेक गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन अत्यंत सुव्यवस्थित और अनुशासित ढंग से किया गया, जिससे आयोजन की गरिमा और प्रभावशीलता और अधिक बढ़ गई।
विद्यालय के प्रबंधक यू.सी. बाजपेयी ने अपने संबोधन में विद्यालय द्वारा वर्ष भर में किए गए शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद विद्यालय ने बच्चों के सर्वांगीण विकास को लक्ष्य बनाकर निरंतर और समर्पित प्रयास किए हैं। इस अवसर पर प्रबंधन समिति ने विद्यालय के कार्यों की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए शिक्षकों और सहयोगियों के समर्पण को नमन किया।
उल्लेखनीय है कि माता भगवती देवी प्राथमिक विद्यालय का संचालन राजधानी लखनऊ के कुर्सी रोड स्थित गायत्री शक्तिपीठ द्वारा किया जाता है। यह विद्यालय विशेष रूप से उन बच्चों के लिए आशा की किरण बनकर उभरा है, जिनके परिवार आर्थिक रूप से कमजोर हैं और जो अपने बच्चों की शिक्षा एवं पोषण की समुचित व्यवस्था करने में असमर्थ हैं। विद्यालय में अध्ययनरत अधिकांश बच्चे गरीब एवं वंचित वर्ग से आते हैं।
यहाँ बच्चों को न केवल निःशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाती है, बल्कि उनके लिए भोजन, संस्कार, नैतिक शिक्षा एवं आध्यात्मिक प्रशिक्षण की भी समुचित व्यवस्था है। साथ ही, आधुनिक समय की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक, विज्ञान और समकालीन ज्ञान से भी परिचित कराया जाता है, ताकि वे भविष्य की चुनौतियों का आत्मविश्वास के साथ सामना कर सकें।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सनातन महासंघ के अखिल भारतीय अध्यक्ष जेपी सिंह ने कहा कि “इन बच्चों में भारत के भविष्य का निर्माण हो रहा है। यही बच्चे आगे चलकर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और वह दिन दूर नहीं जब भारत इन पर गर्व करेगा।” उनके प्रेरणादायी शब्दों ने समारोह में उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया।
समाजसेवियों एवं जनसहयोग से संचालित यह विद्यालय इस बात का सशक्त प्रमाण है कि जब समाज एकजुट होकर शिक्षा के क्षेत्र में आगे आता है, तो सार्थक और स्थायी परिवर्तन संभव होता है। आज माता भगवती देवी प्राथमिक विद्यालय केवल एक शिक्षण संस्था नहीं, बल्कि संस्कार, सेवा और राष्ट्र निर्माण की प्रयोगशाला के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुका है।
रजत जयंती का यह आयोजन प्रेरणा, आशा और विश्वास का संदेश देते हुए उपस्थित सभी लोगों के मन में एक स्थायी छाप छोड़ गया।
