उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने अटल स्वास्थ्य मेला-6 मे दिव्यांग जनों को बांटी ट्राई साइकिल, बैसाखी चश्मा और सहायक उपकरण

स्वास्थ्य मेले के पहले दिन 5220 लोगों ने निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त किया

दैनिक इंडिया न्यूज़ लखनऊ।भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म जयंती के अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की प्रेरणा से भाजपा नेता डॉ नीरज सिंह के संयोजन में जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वाधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में वृहद स्तर पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विकास नगर के मिनी स्टेडियम में आयोजित निःशुल्क अटल स्वास्थ्य मेला-6 का शुभारंभ किया और दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल, कान की मशीन, बैसाखी चश्मा और अन्य सहायक उपकरणों का वितरण किया। उपमुख्यमंत्री स्वयं अस्पतालों के स्टॉल पर गए और मरीज को प्राप्त हो रही निशुल्क सुविधाओं की जानकारी ली।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, पूर्व सांसद रमापति राम त्रिपाठी,स्वास्थ्य मेला संयोजक डॉक्टर नीरज सिंह, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी , एमएलसी मुकेश शर्मा सहित अतिथियों ने अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अटल जी के आशीर्वाद से आज डबल इंजन की जन समर्पित सरकार है जिसके कारण निरंतर स्वस्थ मेले का आयोजन हो रहा है और बिना भेदभाव के इतनी बड़ी संख्या में सबका इलाज यहां किया जा रहा है।


अटल जी हमारे बीच में नहीं है ऐसा हमको कभी महसूस नहीं होता है उनका आशीर्वाद सदैव हम सबके साथ है।
अटल जी के आशीर्वाद से विकसित भारत का लक्ष्य प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में निर्धारित हो गया है 2047 में जब आजादी के 100 वर्ष पूर्ण होंगे तब विकसित भारत होगा। स्वास्थ्य मेले में आज 70 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके लोगों के यहां आयुष्मान कार्ड भी बन रहे हैं और माता बहनों बच्चों सहित सभी का निशुल्क जांच व उपचार हो रहा है।

केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए हुए कहा कि जी जब से बिहार हार करके आए हैं उनका मानसिक स्वास्थ्य सही नहीं है। मैं नीरज जी से कहूंगा कि उनको बुलवाकर यहां स्वास्थ्य मेले में उनका चेकअप करवा दीजिए। अयोध्या वाली सीट जीतने के बाद लगातार कहते थे कि अवध हराया है तो मगध भी हराएंगे। एक दिन पटना एयरपोर्ट पर मिल गए तो पूछ रहे कि लड्डू कब खिलाएंगे तो मैंने कहा 14 नवंबर को गिनती हो करके नीतीश जी को दोबारा मुख्यमंत्री बन जाने दीजिए तो लड्डू खिलाएंगे लेकिन 14 नवंबर को रिजल्ट आने के बाद उनका पता नहीं चल रहा है। मगध में हार चुके हैं और यूपी में हर आएंगे 2027 में 2017 से बड़ी विजय दिलाएंगे 2017। इस समय अखिलेश का स्वास्थ्य सही नहीं लग रहा है इसलिए मैं कह रहा हूं कि यहां आकर इलाज कर ले यहां बड़े अच्छे-अच्छे डॉक्टर हैं।लेकिन वह कर आएंगे नहीं कि आप सब लोग जान जाएंगे।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि
अटल स्वास्थ्य मेला एक पवित्र सेवा समर्पण और संवेदना का कार्य का कार्य है। व्यक्ति के जीवन में निरोगी काया ही सबसे बड़ा सुख है अपने स्वास्थ्य को अच्छा रखने के लिए आप लोग सजग रहिए व्यायाम करिए, योग और ध्यान करिए और खान-पान में सावधानी रखिए।

स्वास्थ्य मेला संयोजक डॉ नीरज सिंह ने कहा कि लखनऊ अटल जी की कर्मभूमि रही है अंत्योदय के भाव से अटल जी को श्रद्धांजलि के रूप में हम प्रत्येक वर्ष यह स्वास्थ्य मेला आयोजित करते हैं जिसमें सिर्फ लखनऊ शहर ही नहीं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों यहां आकर निशुल्क जांच हुआ उपचार का लाभ लेते हैं। 2019 से आरंभ स्वास्थ्य मेला प्रत्येक वर्ष हजारों जरूरतमंदों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दे रहा है। प्रत्येक वर्ष आयोजन में सहयोग के लिए चिकित्सा विभाग और टीम को हृदय से आभार व्यक्त किया।

पूर्व सांसद और पूर्व अध्यक्ष रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि आज का अवसर इस कार्यक्रम से प्रेरणा लेने का है और उसके बाद स्वयं के मन में संकल्प लेने का है कि हम भी सेवा के क्षेत्र में कुछ करे और हमारे देश का जरूरतमंद और पीड़ित वर्ग है उसको लाभ पहुंचाएं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से भी उनको अवगत करायें।

सदस्य विधान परिषद
मुकेश शर्मा ने कहा कि
रक्षा मंत्री और हम सब के लोगों को सांसद जी के नेतृत्व में जहां लखनऊ में विकास के क्षेत्र में एक नई ऊंचाइयों को प्राप्त किया है। आज लखनऊ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहा है वही अन्य कार्यक्रमों के साथ लखनऊ के अटल स्वास्थ्य मेले ने भी सेवा और संकल्प कार्य के रूप में अपनी पहचान बनाई है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन. बी. सिंह ने बताया कि छठे अटल स्वास्थ्य मेले के पहले दिन 5220 लोगों ने निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त किया l
मेले में 50 अल्ट्रासाउंड,40 ईसीजी, 25 इको हुए ।
इसके साथ ही 35
दिव्यांजनो को बैसाखी, इलेक्ट्रॉनिक व्हीलचेयर और ट्राई साइकिल वितरित की गई ।
स्वास्थ्य मेले में 110 सुनने की मशीन और 715 चश्मों का वितरण हुआ ।
इस मौके पर बच्चों का नियमित टीकाकरण, परिवार नियोजन संबंधी सलाह के साथ साधनों का वितरण किया गया |

दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले में राजकीय चिकित्सालयों के साथ-साथ निजी चिकित्सालयों के चिकित्सकों द्वारा चिकित्सक उपकरण तथा अन्य संसाधनों की सुचारू रूप से व्यवस्था के तहत निःशुल्क चिकित्सकीय परीक्षण एवं निदान किया गया। महिलाओं एवं बच्चों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए अलग से विशेष व्यवस्था की गई। दिवयाँग जन सशक्तिकरण हेतु जांच और प्रमाण पत्र वितरण के साथ ही ट्राई साइकिल, कृत्रिम अंगों एवं उपकरणों का भी निःशुल्क वितरण किया गया।
अन्य जांचों के साथ ही सर्वाइकल व स्तन कैंसर, मैमोग्राफी सहित दूसरे कैंसर की जांच भी हुई।

अटल स्वास्थ्य मेला में एस.जी.पी.जी.आई.,मेडिकल कॉलेज सहित लगभग 100 से अधिक निजी अस्पताल और अन्य विभागों के स्टाल लगाए गए हैं। जिनमें मुख्य रूप से मेदांता हास्पिटल, अपोलो मेडिक्स हास्पिटल, चंदन हास्पिटल, मेयो हास्पिटल,चरक हॉस्पिटल, मैक्स हास्पिटल,रीजेन्सी हास्पिटल, ग्लोब मेडिकेयर, वेल्सन मेडिसिटी, मिडलैंड हेल्थ केयर, चरक हास्पिटल, सहारा हास्पिटल, एरा मेडिकल कालेज, ओ.पी. चौघरी हास्पिटल, हेल्थ सिटी हास्पिटल, सरस्वती डेंटल कॉलेज, टी. एस. मिश्रा मेडिकल कालेज, इन्टीगरल मेडिकल कालेज, सन आई हास्पिटल, अवध हास्पिटल, सेवा हास्पिटल, नोवा हास्पिटल, गोयल हास्पिटल, नारायण सेवा संस्थान, शेखर हास्पिटल, जगरानी हास्पिटल, अजंता हास्पिटल, आइकन हास्पिटल, केयर डायग्नोस्टिक, एस.आर. हास्पिटल, आस्था सेंटर फॉर जेनेटिक मेडिसिन, खन्ना डायग्नोस्टिक, इप्सम हास्पिटल, एस.एच.एम. हास्पिटल, ए. एल.पी.एस. दिल्ली/लखनऊ, सी.एन.एस. हास्पिटल, टी.सी.आई. सेन्टर, टेंडर पाम सुपरस्पेस्लिटी हास्पिटल, एडवांस क्योर फिजियोथेरेपी सेन्टर, सेंट मेरी हास्पिटल, के. के. हास्पिटल, हरमैन हास्पिटल, एलँटरा कैंसर इंस्टीट्यूट, लखनऊ कैंसर हास्पिटल, मेडाक्स हास्पिटल एवं अन्य निजी चिकित्सालय सेवाएं उपलब्ध कराएंगे।

स्वास्थ्य मेले में मातृ ,बाल,शिशु स्वास्थ्य सेवायें, टीकाकरण ,परिवार कल्याण सेवायें ,क्षय रोग नियंत्रण ,कुष्ठ रोग ,नाक, कान एवं गला रोग, हृदय रोग, कैंसर, नेत्र, दन्त, (नेफ्रो) गुर्दा सम्बन्धित रोग, चर्म रोग, मनोचिकित्सक, श्वास, हड्डी रोग, मधुमेह रोगों के चिकित्सा मौजूद रहेंगे।
ई.सी.जी. एक्स-रे,अल्ट्रासोनोग्राफी, रक्त जाँच,ब्लड सुगर, एच.आई.वी, वी.बी.आर.एल. सहित समस्त पैथोलोजिकल जाँच भी निःशुल्क की गई।
पोषण, परिवार कल्याण, भारतीय चिकित्सा पद्धतियाँ , आर्युवेद, यूनानी,योग, होमयोपैथी, नेचुरोपैथी, नशा उन्मूलन विभाग द्वारा लगाए गए स्टालो मैं भारी भीड़ जुटी और लोगों ने निःशुल्क सेवाओं का लाभ लिया।

मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी,महापौर सुषमा खर्कवाल ,पूर्व सांसद अशोक वाजपेई, विधायक ओपी श्रीवास्तव, योगेश शुक्ला, एमएलसी अवनीश सिंह, महामंत्री पुष्कर शुक्ला सहित गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *