
दैनिक इंडिया न्यूज़ ,लखनऊ। विश्व हिंदू परिषद अवध प्रांत द्वारा धर्म रक्षा एवं जन-जागरूकता को सशक्त करने के उद्देश्य से 26 दिसंबर 2025, शुक्रवार को अपरान्ह 2 बजे एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जा रहा है। यह बैठक विश्व हिंदू परिषद के प्रन्यासी एवं सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी श्री अजयदीप सिंह के आवास, 162 विजय नगर कॉलोनी, कृष्णा नगर, लखनऊ में आहूत की गई है।
बैठक की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री गजेंद्र जी करेंगे। इस अवसर पर धर्म रक्षा, सामाजिक चेतना और संगठनात्मक सक्रियता से जुड़े विषयों पर गंभीर मंथन किया जाएगा। आयोजकों ने समाज के जागरूक नागरिकों एवं संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं से समय से पहुँचकर अधिकाधिक संख्या में सहभागिता कर बैठक को सफल बनाने का आग्रह किया है।
