
दैनिक इंडिया न्यूज़,लखनऊ।
भारत स्काउट एवं गाइड, उत्तर प्रदेश, जनपद लखनऊ के तत्वावधान में गोपीनाथ लक्ष्मण दास रस्तोगी इंटर कॉलेज, लखनऊ परिसर में आयोजित त्रिदिवसीय जनपदीय वार्षिक रैली का समापन समारोह आज उल्लासपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियों एवं पुरस्कार वितरण के साथ गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि भारत स्काउट एवं गाइड, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष, एमएलसी एवं पूर्व जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह रहे। उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि ने स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा प्रस्तुत आकर्षक झांकियों का अवलोकन किया तथा रैली के अंतर्गत लगाए गए टेंट पिचिंग शिविर का निरीक्षण किया। जिला मुख्यायुक्त डॉ. जे.पी. मिश्र ने मुख्य अतिथि का औपचारिक स्वागत किया।
मुख्य अतिथि डॉ. महेंद्र सिंह ने विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। उन्होंने स्काउट एवं गाइड्स द्वारा बिना बर्तनों के तैयार किए गए पारंपरिक व्यंजन बाटी-चोखा का रसास्वादन भी किया। भीषण शीतलहर के बावजूद बच्चों द्वारा प्रदर्शित अनुशासन, सहनशीलता एवं समर्पण भाव की उन्होंने विशेष सराहना करते हुए इसे स्काउटिंग की सुदृढ़ प्रशिक्षण परंपरा का प्रत्यक्ष प्रमाण बताया।
पुरस्कार वितरण के क्रम में मुख्य अतिथि द्वारा कुल 42 टीमों को ‘ए ग्रेड’, 8 टीमों को ‘बी ग्रेड’ तथा 3 टीमों को ‘सी ग्रेड’ की शील्ड प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त निर्णायक मंडल, रोवर्स, रेंजर्स तथा डीओसी गाइड मधु हंसपाल को भी उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संस्था के संरक्षक एवं रैली के संयोजक डॉ. आर.पी. मिश्र ने मुख्य अतिथि डॉ. महेंद्र सिंह के स्काउट-गाइड भावना से ओतप्रोत दृष्टिकोण की प्रशंसा करते हुए कहा कि राष्ट्र के सर्वांगीण विकास एवं आधुनिक, सशक्त भारत के निर्माण में स्काउटिंग आंदोलन की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. महेंद्र सिंह के साथ रैली के संयोजक एवं संरक्षक डॉ. आर.पी. मिश्र, जिला मुख्यायुक्त डॉ. जे.पी. मिश्र, उपाध्यक्ष शर्मिला सिंह, पार्षद राजीव बाजपेई, जिला सचिव अनिल शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री महेश चंद्र, विद्यालय के प्रधानाचार्य आलोक मिश्रा सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं, स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन उपस्थित रहे।
