मऊ । महोदय द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत अपराध/अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण किये जाने के क्रम में पुलिस लाइन सभागार में समीक्षा गोष्ठी की गयी। इस दौरान महोदय द्वारा निम्नलिखित आदेश/निर्देश निर्गत किये गये-
1- CPMF एवं अन्य फोर्स के रुकने का पूर्ण सत्यापन करेगें
2- चेक लिस्ट के अनुसार सभी सुविधायो के अनुरूप बिंदु स्पस्ट कर लेंगे।
3- गुंडा की कार्यवाही , 110 G की कार्यवाही करें।
4- 107, 116, 116(3) का द0प्र0स0 की कार्यवाही तेज करेंगे
5- शस्त्रों को जमा कराएं
6- सभी मतदान केंद्रों के अनुरूप चुनाव को प्रभावित करने वाले लोगों की सूची धारा 117 द0प्र0स0 की कार्यवाही एवं पाबन्द करेंगे उस व्यक्ति के आय के अनुरूप।
7- शस्त्र अधिनियम एवं आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करें, धारा 113 के अंतर्गत कार्यवाही करें/ कराएं
8- जिला बदर की बीट सूचना अंकित करते हुए पुनः अवधि बढ़ाये।
9- मतदान केंद्रों का भ्रमण ASp/CO/SHO/SO/ICop’s द्वारा कर लिया जाए।
10- अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध अभियान चला कर प्रभावी कार्यवाही की जाय तथा रिपीटेड अपराधियों के विरूद्ध गुण्डा, गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही करे।
11- टॉप-10 अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारी करे।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री घुले सुशील चन्द्रभान, अपर पुलिस अधीक्षक श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।