डीडी इंडिया न्यूज़ / संवाददाता-धनञ्जय पाण्डेय
मधुबन,मऊ। सोमवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के मधुबन के सूरजपुर बड़हलगंज सीमा पर घाघरा के तलहटी में प्रभारी निरीक्षक सौरभ राय के नेतृत्व में कांस्टेबल पिंटू यादव,संदीप संगम ,अमरजीत सहित एक दर्जन पुलिस फोर्स ने कच्ची शराब कारोबारियों के खिलाफ सघन छापेमारी किया।इस दौरान एक दर्जन से अधिक शराब बनाने की भट्ठियों का तोड़ फोड़ कर 4000 लीटर लहन एवं उपकरण को नष्ट करने का काम किया गया। पुलिस फोर्स मौके से 60 लीटर कच्ची शराब बरामद कर कार्रवाई में जुटी हुई है। पुलिस के छापामारी की सूचना से शराब कारोबारी मौके से फरार हो गए। जिन्हें चिन्हित कर पुलिस आबकारी की धाराओं के अन्तर्गत कार्रवाई में जुटी हुई है।आगामी नव वर्ष एवं मकर संक्रांति पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस कप्तान घुले सुशील चंद्रभान के निर्देश के बाद स्थानीय पुलिस कच्ची शराब कारोबारियों पर कहर बन कर टूट रहीं है। प्रभारी निरीक्षक सौरभ राय घाघरा के दुर्गम भू-भाग में झाड़ियों के पीछे पनप रहें इस शराब कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए छापामारी कर भट्ठियों का तोड़-फोड़ करते हुए कच्ची शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चला रहें है। पुलिस के इस कार्रवाई से कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। बताया गया कि इस गोरखधंधे को करने वाले बड़े लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।4000