रेलकर्मियों ने निजीकरण के खिलाफ किया प्रदर्शन

ब्यूरो डीडी इंडिया

निजीकरण के खिलाफ रेल कर्मियों/यूनियनों में गुस्सा, नारेबाजी कर किया प्रदर्शन

निजीकरण के खिलाफ रेलकर्मियों में नाराजगी बढ़ने लगी है। शनिवार को चारबाग रेलवे स्टेशन पर एन. एफ. आई. आर. की आह्वान पर केंद्र सरकार की हिटलरशाही रवैया, पूंजीवादी नीति एवं रेल को लगातार निजी हाथों में बेचने के विरोध में प्रदर्शन कर केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद की।

चारबाग स्टेशन शाखा के शाखा मंत्री एस.के. तलवार, शाखा अध्यक्ष गुरदीप सिंह, वजाहत अहमद मंडल उपाध्यक्ष की देखरेख में रेलवे के निगमीकरण, एन. पी. एस., रेल मार्ग को प्राइवेट करना, बोनस की सीलिंग न बढाने के विरोध में एकत्र होकर प्रदर्शन किये।

शाखा मंत्री एस के तलवार ने धरने को संबोधित करते हुए कहा की अगर सरकार ने हमारी मांगों को नहीं माना तो आने वाले दिनों में यह आंदोलन और भी तेज किया जाएगा। यूनियन के लोगों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि केंद्र सरकार मौद्रीकरण की आड़ में रेलवे को निजी हाथों में सौंपना चाहती है। यूनियन ऐसा नहीं होने देगी।

सभा में वजाहत अहमद, प्रवीण श्रीवास्तव, मनोज सक्सेना, सुनील गुप्ता, मोहम्मद सुलेमान, गीता देवी, एन के दुबे, यू एन भास्कर, देवेंद्र, अरविंद कुमार, आदित्य शुक्ला, सहित सैकड़ों रेल कर्मचारियों ने प्राइवेटाइजेशन के खिलाफ नारेबाजी कर अपनी आवाज बुलंद की।

शाखा मंत्री एस के तलवार ने टिकट परीक्षक की रिक्तियों को न भरने, रेलवे कालोनियों की जर्जर हालात, सहायक लोको पायलट से गार्ड की ड्यूटी कराने, गार्ड लाइनबॉक्स को समाप्त किए जाने का विरोध तथा सभी कैडर में पदोन्नति की मांग केंद्र सरकार से की। रेलकर्मियों ने केंद्र की नीतियों के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए सरकार को चेताया कि कर्मचारी विरोधी नीतियां रोके।

Share it via Social Media