राजधानी लखनऊ में73वां गणतंत्र दिवस उत्साह एवं गरिमा के साथ मनाया गया

एस एन शाही/डीडी इंडिया न्यूज

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज 73वां गणतंत्र दिवस उत्साह एवं गरिमा के साथ मनाया गया। विधानभवन के सामने आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम में राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी ने परेड की सलामी ली। इसके पहले, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने राज्यपाल जी का स्वागत किया और उन्हें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
गणतंत्र दिवस समारोह की आकर्षक परेड में सम्मिलित भारतीय सेना के आयुधांे, मार्चपास्ट, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा झांकियों आदि ने दर्शकों का मन मोह लिया। परेड का नेतृत्व ले0 कर्नल सिद्दाना मनौली ने किया। परेड के मौके पर टी-90 टैंक भीष्म, इन्फेंट्री कॉम्बेट व्हीक्ल बी0एम0पी0-2 सारथ, 105 एम0एम0 लाइट फील्ड गन, 157 हल्की वायु रक्षा दल की 23 एम0एम0 जेड0बी0 गन, इगला 1 एम0 मिसाइल सिस्टम, एकीकृत संचार वाहन, 7.62 एम0एम0 मीडियम मशीन गन का प्रदर्शन भी किया गया। परेड के दौरान हेलीकॉप्टर द्वारा परेड स्थल पर पुष्प वर्षा भी की गयी तथा हवा में तिरंगे गुब्बारे भी छोडे़ गये।
गणतंत्र दिवस की परेड में सिक्ख लाइट इंफेन्ट्री रेजीमेंटल सेन्टर (ब्रास बैण्ड), 9 कुमाऊँ रेजीमेंट (पुरुष टुकड़ी), 11 गोरखा राइफल्स सेन्टर (ब्रास बैण्ड), 1/11 गोरखा राइफल (पुरुष टुकड़ी), केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (ब्रास बैण्ड), केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (पुरुष टुकड़ी), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (पाइप बैण्ड), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (पुरुष टुकड़ी), सशस्त्र सीमा बल (पाइप बैण्ड), सशस्त्र सीमा बल (पुरुष टुकड़ी), उ0प्र0 पुलिस बल (पुरुष टुकड़ी), 32 पी0ए0सी0 बटालियन (ब्रास बैण्ड), 32 पी0ए0सी0 बटालियन (पुरुष टुकड़ी), 35 पी0ए0सी0 (पुरुष टुकड़ी), 35 पी0ए0सी0 (ब्रास बैण्ड), बिहार आर्म्ड पुलिस (पुरुष टुकड़ी), यू0पी0 होमगार्ड्स की अल्फा स्क्वॉड (महिला टुकड़ी), यू0पी0 होमगार्ड्स (ब्रास बैण्ड), यू0पी0 होमगार्ड्स (पुरुष टुकड़ी), प्रान्तीय रक्षक दल (पुरुष टुकड़ी), एन0सी0सी0 लखनऊ ग्रुप (बालक), एन0सी0सी0 लखनऊ ग्रुप (बालिका), 1/11 गोरखा राइफल्स व 9 कुमाऊँ (पाइप बैन्ड) ने प्रतिभाग किया।
इसके अलावा सिटी मॉन्टेसरी स्कूल गोमतीनगर प्रथम शाखा (फ्लैग मार्च बालक), सिटी मॉन्टेसरी स्कूल गोमतीनगर प्रथम शाखा (बैग पाइप बैण्ड), ब्वाएज एंग्लो बंगाली इण्टर कालेज सुन्दरबाग के बालक, सेन्ट जोजफ कॉलेज, राजाजीपुरम (बालिका टुकड़ी), सेन्ट जोजफ इण्टर कॉलेज, सीतापुर रोड (बैग पाइप बैण्ड), सेन्ट जोजफ कॉलेज सीतापुर रोड (बालक टुकड़ी), लखनऊ इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल (फ्लैग मार्च), सिटी मॉन्टेसरी स्कूल कानपुर रोड (पाइप बैण्ड), सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, अलीगंज प्रथम कैम्पस (फ्लैग मार्च बालक), ब्वायज ऐंग्लो बंगाली इन्टर कॉलेज सुन्दरबाग (बालक टुकड़ी), बाल विद्या मन्दिर सीनियर सेकेण्ड्री, चारबाग (बालक टुकड़ी), इरम पब्लिक कॉलेज, इन्दिरा नगर (बालिका टुकड़ी), लखनऊ पब्लिक स्कूल, वृंदावन योजना (बालिका टुकड़ी), लखनऊ पब्लिक स्कूल, राजाजीपुरम (ब्रास बैण्ड), लखनऊ पब्लिक स्कूल, सहारा स्टेट बालिका, सिटी मॉन्टेसरी स्कूल गोमतीनगर विस्तार (बालिका टुकड़ी), सिटी मॉन्टेसरी स्कूल कानपुर रोड कैम्पस (ब्रास बैण्ड), सिटी मॉन्टेसरी स्कूल आर0डी0एस0ओ0 (बालिका टुकड़ी) ने फ्लैग मार्च में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता पर आधारित आकर्षक, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। महाराष्ट्र राज्य के सांस्कृतिक दल द्वारा ‘डिण्डी’ लोकनृत्य प्रस्तुत किया गया। सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, आनन्द नगर द्वारा ‘सबको अवसर सबकी उन्नति’, ड्रिल, बाल विद्या मन्दिर, चारबाग द्वारा ‘उन्नत किसान खुशहाल किसान’ नृत्य, सिटी मॉन्टेसरी स्कूल राजेन्द्र नगर प्रथम शाखा द्वारा ‘बेटी हिन्दुस्तान की’ नृत्य, इरम कॉन्वेन्ट कॉलेज, कुर्सी रोड द्वारा ‘महारानी लक्ष्मीबाई’ नृत्य, सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड द्वारा ‘शहादत को सलाम’ ड्रिल, बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी, बेलीगारद द्वारा ‘आजादी का अमृत’ नृत्य, सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम प्रथम शाखा द्वारा ‘भारत की वीरांगनाएं’ नृत्य, सेन्ट जोजफ कॉलेज, राजाजीपुरम द्वारा ‘राई लोक धुन’ नृत्य, सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, महानगर द्वारा ‘आत्मनिर्भर भारत’ नृत्य, बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल, पलटन छावनी द्वारा ‘भारतीय जाँबाज’ नृत्य, सिटी मॉन्टेसरी स्कूल कानपुर रोड शाखा द्वारा ‘भारत का टीकाकरण’ ड्रिल प्रस्तुत की गयी। इस अवसर पर यू0पी0 होमगार्ड्स के पुरुष एवं महिला मोटरसाइकिल दल की थंडरबोल्ट टीम, 112 पी0आर0बी0, उ0प्र0 पुलिस का घुड़सवारी दल, श्वान दल, फायर सर्विस का वाहन एवं एम्बुलंेस भी कार्यक्रम में प्रस्तुत किये गये।
गणतंत्र दिवस की परेड में विभिन्न विभागों, संस्थाओं एवं विद्यालयों की झांकियां प्रस्तुत की गईं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 द्वारा ‘चुनाव को समावेशी सुगम और सहभागी बनाना’, सिटी मॉन्टेसरी स्कूल द्वारा ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ सेन्ट जोसेफ कॉलेज, राजाजीपुरम द्वारा ‘रक्षा सम्पदा की ओर बढ़ते कदम, खुशहाल प्रदेश समृद्ध देश’, उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग द्वारा ‘मिशन शक्ति अभियान’, लखनऊ इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल द्वारा ‘शिक्षित भारत, सशक्त भारत और नई शिक्षा नीति’, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा ‘नित नए प्रयास, आपदा में भी रचे इतिहास’, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा ‘बागवानी की है सकंल्पना आत्मनिर्भर हो प्रदेश अपना’, उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम् द्वारा ‘भारतीय संस्कृति एवं संस्कृत’, अमीनाबाद इन्टर कॉलेज द्वारा ‘स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव’, लखनऊ पब्लिक स्कूल द्वारा ‘खेलेगा भारत खिलेगा भारत’, उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन द्वारा ‘उपभोक्ता देवो भव’, वन विभाग द्वारा लखनऊ प्राणी उद्यान का ‘शताब्दी वर्ष एवं वृक्ष संरक्षण’, राज्य स्वच्छ गंगा मिशन एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग द्वारा ‘नमामि गंगे’, इरम एजुकेशन सोसाइटी, लखनऊ द्वारा ‘सरजमीने अवध की खास है शान, अनेकता में एकता है इसकी पहचान’, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा ‘उत्तर प्रदेश के विकास एवं सांस्कृतिक गौरव की आत्मा: काशी’, पर्यटन विभाग द्वारा ‘उत्तर प्रदेश नहीं देखा तो इण्डिया नहीं देखा’, लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रपुरुषों की स्मृति में निर्मित स्मारक/पार्क तथा कृषि विभाग द्वारा ‘गौ आधारित प्राकृतिक खेती’ की झांकी ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर राज्य सरकार के मंत्रिगण सहित अन्य जनप्रतिनिधि, शासन, सेना, पुलिस सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *