उपजिलाधिकारी नें किया एक दर्जन बूथों का निरीक्षण

दीपक सिंह
विशेष संवाददाता
डी डी इंडिया न्यूज
मऊ

 मधुबन , मऊ । तहसील क्षेत्र के गजियापुर, मित्तुपुर, परसियाजयराम गिरि, कचिला नरायनपुर, सहित एक दर्जन से ऊपर बूथों का निरीक्षण कर उपजिलाधिकारी अशोक कुमार ने पेयजल ,लाइट , पोलिंग पार्टियों के पहुंचने के रास्ते, खराब पड़े  हैन्ड पम्पों व पोलिंग  बुथ के टुटे दरवाजे व खिडकियों को ठीक करने के लिए मातहतों को निर्देश दिए । निष्पक्ष  चुनाव सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने अपनी कवायद को अन्तिम रूप दे दिया है बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था से लेकर लाइट, पानी , रास्ते आदि के साथ अतिसंवेदनशील बूथों की जांच पड़ताल तेज करते हुए आयोग के निर्देशो के क्रम मे व्यवस्था को चाक चौबन्द करनें में लगी हुई है । तहसील क्षेत्र के अति संवेदनशील बूथ गजियापुर, गंगऊपुर सहित एक दर्जन से अधिक देवारा क्षेत्र के अति संवेदनशील बूथों का निरीक्षण करते हुए उपजिलाधिकारी ने व्यवस्थाओं को ठीक करने के निर्देश दिए । वहीं  ग्रामीणों के साथ बैठक करते हुए शान्ति पुर्ण मतदान करनें के साथ बढ़ चढ़ कर मत का प्रयोग करनें की अपील किया । साथ ही ग्रामीणों को चेताते हुए गड़बड़ी  करनें वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनें का निर्देश दिया । इस दौरान  क्षेत्रीय राजस्व कर्मी सहित ग्राम प्रधान मौजद रहे

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *