वाचस्पति त्रिपाठी / डी डी इण्डिया न्यूज
मऊ । लोकतंत्र की ताकत मतदान होती है । जितना ज्यादा मतदान होगा । सरकार में जन भागीदारी उतना ही अधिक होगा उक्त संदेश नेहरु युवा केंद्र मऊ के तत् वावधान में आयोजित मतदाता जागरुकता एवं शत प्रतिशत मतदान को बढ़ावा देने के लिए स्वीप के अंतर्गत दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन के पश्चात विजेता प्रतिभागियों को मतदाता की शपथ दिलाते हुए उपायुक्त मनरेगा उपेंद्र कुमार पाठक ने डा0 भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम मऊ के प्रांगण में विजेताओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किया । इस अवसर पर उन्होंने युवा शक्ति को ललकारते हुए कहा कि युवा देश की धरोहर है और इनकी हुंकार से बदलाव का रास्ता प्रशस्त होता है। हमें पूरा भरोसा है नेहरु युवा केंद्र के यह युवा खिलाडी सात मार्च को मतदान का प्रतिशत पूर्वांचल ही नहीं पूरे प्रदेश में सबसे अधिक कर देंगे। प्रतियोगिता के विजेताओं में वॉलीबॉल के अंतर्गत भैरोपुर फतेहपुर मंडाव की टीम प्रथम बंहौर रानीपुर की टीम द्वितीय कबड्डी प्रतियोगिता में घोसी की टीम विजेता तो रानीपुर के पलिया की टीम उप विजेता का स्थानन अर्जित किया । व्यक्तिगत स्पर्धाओं की श्रृंखलाओं में 100 मीटर बालिका वर्ग में फतेहपुर मंडांव की पिंकी यादव ने प्रथम खुशबू गोंड फतेहपुर ने द्वितीय 800 मीटर की प्रतियोगिता में खुशबू यादव रानीपुर ने प्रथम अंतिका यादव फतेहपुर मंडांव गोला फेंक में सांची सिंह फतेहपुर मंडाव प्रथम और ज्योति सिंह ने द्वितीय स्थान अर्जित किया । पुरुष वर्ग के व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में 100 मीटर की दौड़ स्पर्धा में संगम साहनी फतेहपुर मंडाव ने प्रथम अजीत राजभर घोसी ने द्वितीय 400 मीटर दौड़ की स्पर्धा में फतेहपुर मंडाव के गोविंद पाल प्रथम रतनपुरा के अजय कुमार द्वित्तीय स्थान अर्जित किया । इसी प्रकार सोलह सौ मीटर की दौड़ में रानीपुर के रोहित यादव प्रथम और रतनपुरा के गणेश यादव ने द्वितीय स्थान अर्जित किया । गोला क्षेपण प्रतियोगिता में रतनपुरा के गुलशन कुमार ने प्रथम घोसी के मुकेश राय द्वितीय लंबी कूद प्रतियोगिता में फतेहपुर मंडाव के संगम साहनी प्रथम घोसी विकासखंड के आशीष कुमार द्वितीय ऊंची कूद प्रतियोगिता में रतनपुरा के विशाल ने प्रथम फतेहपुर मंडाव के संगम साहनी ने द्वितीय स्थान अर्जित किया । कार्यक्रम के दौरान जिला युवा कल्याण अधिकारी कृष्ण मोहन पाठक ने युवा शक्ति को अपनी संदेश देते हुए कहा कि विभाग गांव गांव में खेलों की मशाल जलाने का कार्य कर रहे हैं युवा संगठन बनाने पर युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए कई प्रकार की योजना चला रहा है । युवा वर्ग को इनसे जुड़ना चाहिए अतिथियों का स्वागत नेहरु युवा केंद्र के एपीए ओम प्रकाश मिश्र ने किया और आभार अभिव्यक्ति जिला क्रीड़ा अधिकारी मुकेश सबरवाल ने किया । निर्णायक के रूप में फैसल राहुल कुमार रूबी आदि ने किया राष्ट्र गान जन गण मन अधिनायक के साथ खेलो का समापन के सात मार्च को मतदान करने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर नेहरु युवा केंद्र के सभी राष्ट्रीय स्वयंसेवक तथा स्टेडियम के कोच मौजूद रहे।