नोडल अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया गया निरीक्षण
डी डी इंडिया न्यूज ब्यूरो
मऊ । राकेश कुमार प्रथम निदेशक समाज कल्याण उत्तर प्रदेश नोडल अधिकारी जनपद मऊ द्वारा वृहस्पतिवार को ग्राम अईलख सहित अन्य धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया गया। मौके पर किसानों द्वारा धान क्रय नहीं करने कि शिकायत की गई जिस पर नोडल अधिकारी द्वारा केंद्र प्रभारी और सचिव को कड़ी फटकार लगाते हुए किसानों का धान क्रय करने के सख्त निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि जितने भी किसान क्रय केंद्र पर अपना धान लेकर आते हैं उनका धान अवश्य क्रय करें, किसी भी अधिकारी और कर्मचारी द्वारा किसानों को बेवजह परेशान न किया जाए अन्यथा कार्यवाही की जाएगी। उक्त अवसर पर नोडल अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि किसानों के भुगतान में किसी प्रकार की देरी न करें जल्द से जल्द इनका भुगतान कर दें। इसके उपरांत नोडल अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुरा का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि स्वास्थ्य केंद्र में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित रहे एवं निर्देश दिये कि किसी भी मरीज को बाहर से दवा न लिखें अन्यथा कार्यवाही की जाएगी। इसके उपरांत नोडल अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की उपस्थिति शतप्रतिशत रखने के भी निर्देश दिए। नोडल अधिकारी द्वारा अस्पताल में साफ सफाई रखने के भी निर्देश दिए। इसके उपरांत नोडल अधिकारी द्वारा गोआश्रय स्थल का भी निरीक्षण किया गया।
उक्त अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, खाद्य विपणन अधिकारी उपस्थित रहे।