यूपी के रण का अंतिम चरण मतदान हुआ समाप्त,सातवें चरण में मऊ सीट पर 57.02% हुआ मतदान!

  डीडी इंडिया न्यूज़ संवाददाता-धनञ्जय पाण्डेय

मधुबन,मऊ। उत्तर प्रदेश के चुनावी जंग के अंतिम पड़ाव का सातवां चरण समाप्त हुआ। तो वही सातवें और अंतिम चरण में पूर्वांचल के 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ । जानकारी के मुताबिक पूर्वांचल की 54 विधानसभा सीटों से कुल 613 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे । 2 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग किए। पूर्वांचल के जिन 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हुआ । उनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के साथ ही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में मतदान हुआ । उसी क्रम में मधुबन 353 विधानसभा के अलग-अलग बूथों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ। सुरक्षा के चाक-चौबंद की पूरी व्यवस्था दिखी। मतदान केंद्रों पर महाराष्ट्र पुलिस,उत्तर प्रदेश पुलिस,होमगार्ड के साथ ही केंद्रीय बलों के जवान भी तैनात रहे। मधुबन के जूनियर हाई स्कूल बूथ पर मतदाताओं की सुबह से लंबी कतारें देखने को मिली।वही वोट को लेकर वृद्ध महिलाएं ठेले से, व्हील चेयर,तो कहीं पैदल कहीं घूंघट की आड़ में महिलाएं आकर जागरूकता एवं हौसला दिखाते हुए अपने मतों का प्रयोग किया। जहां दोपहर बाद मतदाताओं में वोट को लेकर काफी कम रुझान देखने को मिले। दोपहर 1:00 बजे तक कुल मऊ जिले में 37.08% मतदान किया गया था। काफी संख्या में मतदाताओं का वोटर लिस्ट में नाम कट जाने को लेकर भी काफी विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। मधुबन तहसील क्षेत्र से सुदूर गांव स्थित विनटोलिया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में मतदाताओं ने वोट देने से बहिष्कार किया। अधिकारियों की उपस्थिति में काफी मनाने समझाने पर भी घर से मतदाता नहीं निकले।वोट प्रतिशत बहुत ही कम रहा। उसी क्रम में नंदौर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुनील कुमार ने अपने बूथ पर मतदाताओं की सेवा हेतु पहले मतदान उसके बाद जलपान भी कराने की व्यवस्था किए। वहीं यूपी चुनाव के अंतिम चरण में जिन बड़े चेहरों की किस्मत दांव पर है।उनमें दारा सिंह चौहान,सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ,मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी,धनंजय सिंह का नाम प्रमुख है। मतदान के दौरान बुजुर्गों में उत्साह दिखा।उम्र के साथ ही लोकतंत्र की मजबूती में उनकी गहरी आस्था भी दिखी। लड़खड़ाते कदमों से बूथों की ओर पूरे जज्बे के साथ पहुंचे।वहीं क्षेत्र में संबंधित बूथों का निरीक्षण समय-समय पर उप जिलाधिकारी अशोक कुमार, क्षेत्राधिकारी उमाशंकर उत्तम, थाना प्रभारी सौरभ रॉय सहित तमाम अधिकारियों ने किया। मऊ जिले में कुल मत प्रतिशत 57.02% रहा। जहां विधानसभा की चारों सीटों पर वोट प्रतिशत मधुबन 55.23%,घोसी 56.87, मोहम्दाबाद गोहना 58.3%, मऊ 57.63% रहा। समस्त चरणों के मतदान समाप्त हुए किसके सर बंधेगा ताज आगामी 10 मार्च के नतीजे का रहेगा इंतजार।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *