अवैध कब्जा हटाने के लिए जनपद मुख्यालय एवं तहसील के कई स्थानों पर चला बुलडोजर

 डीडी इंडिया न्यूज़ संवाददाता-धनञ्जय पाण्डेय

  मऊ।आज जनपद मुख्यालय स्थित रेलवे फाटक एवं तमसा नदी के किनारे स्थित बांध और नदी की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे हटाने के साथ-साथ चारो तहसीलों के भी कई स्थानों को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया। जिलाधिकारी अरुण कुमार के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट त्रिभुवन की नेतृत्व में मुख्यालय स्थित रेलवे फाटक के निकट अवैध कब्जों को बुलडोजर की सहायता से खाली कराया गया, साथ ही शहर के बीचो-बीच गुजरने वाली तमसा नदी के बंधे एवं नदी के किनारे स्थित सरकारी जमीनों को भी आज अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया। जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष कोतवाली को निर्देश दिये कि अवैध अतिक्रमणकारियो के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करें। इसके अलावा जिलाधिकारी ने समस्त अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी, कि भविष्य में पुनः ऐसा होने पर संबंधित लोगों पर मुकदमा दर्ज कराने के साथ-साथ जुर्माना एवं अतिक्रमण हटाने का खर्च भी वसूल किया जाएगा। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि रोजा एवं चौक आदि जगहों पर अवैध कब्जेदारों को सचेत कर दें, कि वे अवैध कब्जा हटा ले, अन्यथा जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने हेतु उनसे खर्च वसूला जाएगा। इसी प्रकार मधुबन तहसील के अंतर्गत ग्राम मर्यादपुर के गाटा संख्या 105 रकबा .012 जो खाद हेतु गड्ढे के रूप में चिन्हित है, उस  सरकारी जमीन पर रमेश पुत्र भीमा यादव द्वारा अवैध कब्जा किया गया था, जिसे तहसील प्रशासन ने कब्जेदार से मुक्त कराया। घोसी तहसील के ग्राम मूंग मांस के कांटा संख्या 67 रकबा 0.072 हेक्टेयर को, जो तालाब की भूमि के नाम पर चिन्हित है, उस जमीन पर संतोष पुत्र मनीराम ने अवैध कब्जा कर रखा था उसे भी आज तहसील प्रशासन द्वारा अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया। मोहम्मदाबाद गोहना के ग्राम खुर्द कर्मी के गाटा संख्या 40घ रकबा 0.061 हेक्टेयर जो खाद के गढ्ढे के रूप में अंकित है, इस जमीन पर श्यामलाल पुत्र रामबली द्वारा अवैध रूप से चहारदीवारी बना कर कब्जा किया जा रहा था, उसे भी प्रशासन ने गिराकर खाद के गढ्ढे की जमीन को मुक्त कराया। सदर तहसील के ग्राम बबुआपुर के गाटा संख्या 56 जिसका रकबा 0.089 हेक्टेयर है एवं जो रास्ते की भूमि के नाम पर दर्ज है, उस पर राम विजय पुत्र रामफेर एवं द्वारिका पुत्र मुखदेव द्वारा पक्का निर्माण कराया गया था, उसे भी आज अवैध कब्जेदारों से मुक्त कराया गया । 

अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर मजिस्ट्रेट त्रिभुवन के अलावा नगर क्षेत्रधिकारी धनन्जय मिश्रा, थानाध्यक्ष कोतवाली, अधिकारी अधिकारी नगर पालिका दिनेश कुमार आदि लोग मौजूद थे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *