संवाददाता-धनञ्जय पाण्डेय / डी डी इंडिया न्यूज
मधुबन , मऊ । शनिवार को आजमगढ़-मऊ स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र एमएलसी 2022 चुनाव फतेहपुर मंडाव ब्लॉक मधुबन में सकुशल संपन्न हुआ । जहां कुल 197 मतदाताओं में 118 पुरुष और 79 महिलाओं में बीडीसी,सभासद,प्रधान गण, जिला पंचायत सदस्य ने अपने मतों का प्रयोग किया । उसी क्रम में मधुबन 353 विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक रामविलास चौहान, फतेहपुर मंडाव ब्लॉक प्रमुख मीनू सिंह पत्नी प्रवीण कुँवर सिंह, मधुबन नगर पंचायत चेयरमैन अध्यक्ष माधुरी मद्धेशिया पत्नी शंकर मद्धेशिया ने मतदेय स्थल पर पहुंचकर विधायक, प्रमुख व चेयरमैन ने अपने मतों का प्रयोग किया। एमएलसी चुनाव में प्रशासन पारदर्शिता बरतने की जांच पड़ताल में जुटी रहीं। व मतदेय स्थल पर उपजिलाधिकारी अशोक कुमार, अधिशासी अधिकारी मुकेश कुमार, वीडियो कलाधर पाण्डेय गहनता के साथ जांच कर अंदर जाने की अनुमति दिए। एमएलसी चुनाव के दौरान मुख्य गेट पर स्वास्थ्य विभाग की टीम में डॉक्टर एसएन राम की उपस्थिति में कोरोना बीमारी से बचाव के लिए स्कैनिंग एवं सैनिटाइजर के प्रयोग के बाद ही मत देने वाले अभ्यर्थियों को मतदेय स्थल पर भेज रहे थे । मतदान अपने समय 8:00 बजे से प्रारंभ होकर 4:00 बजे तक सकुशल संपन्न हुआ। जहां कुल 100% वोट फतेहपुर मंडाव ब्लॉक मधुबन पर पड़े। वहीं शांति व्यवस्था कायम दिखी । जहां 12 अप्रैल नतीजे का रहेगा इंतजार,किसके सर बधेगा ताज।