दैनिक इंडिया न्यूज़ संवाददाता-धनञ्जय पाण्डेय
कुल 226 शिकायतों में से 6 का तत्काल निस्तारण,सर्वाधिक 144 शिकायते राजस्व विभाग से
मऊ। मऊ के सभी तहसीलों पर आज संपूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस का आयोजन किया गया। आयुक्त विजय विश्वास पंत एवं डी0आई0जी0 अखिलेश कुमार, आजमगढ़ मंडल के साथ जिलाधिकारी अरुण कुमार ने आज जनपद के सदर तहसील में प्रातः 10:00 बजे से 2:00 बजे तक जनसुनवाई कर शिकायतों के तत्काल गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण के निर्देश दिए। आज संपन्न हुए संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 11 जनपद स्तरीय अधिकारी अनुपस्थित पाए गए,जिनका वेतन रोकते हुए जिलाधिकारी ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा।आज आए कुल 226 शिकायतों में से 6 का तत्काल निस्तारण कर दिया गया,साथ ही 6 शिकायतों के तत्काल निस्तारण हेतु टीमें गठित कर मौके पर भेजा गया। शेष सभी शिकायतों को संबंधित विभागाध्यक्ष को इस निर्देश के साथ सौंपा गया कि इनका समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। आज आए कुल शिकायतों में सर्वाधिक 144 मामले राजस्व विभाग से संबंधित थे,शेष अन्य विभागों से।इस दौरान जिला अधिकारी अरुण कुमार ने सभी विभागाध्यक्षो को निर्देश दिए कि जिस विभाग से संबंधित शिकायत हो उसका समय से गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण कर दें ताकि शिकायतकर्ता को बार-बार भटकना न पड़े। शिकायतों का निस्तारण करते समय इस बात का अवश्य रखें कि उसका पूर्णतः निस्तारण हो जाए। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक,उपनिदेश कृषि, भूमि संरक्षण अधिकारी आर0डब्ल्यू0एम0पी0, भूमि संरक्षण अधिकारी ए0जी0, जिला प्रबंधक पी0सी0एफ़0,अधिशासी अभियंता विद्युत प्रथम एवं द्वितीय, जिला आबकारी अधिकारी, अपर मुख्य पंचायत अधिकारी, लीड बैंक मैनेजर, प्रिंसिपल आई0टी0आई0एवं जिला बचत अधिकारी अनुपस्थित थे।