ब्यूरो दैनिक इंडिया न्यूज
आदरणीय श्री कौशल किशोर जी आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री भारत सरकार से उनके नई दिल्ली निवास श्री जे पी सिंह अध्यक्ष संस्कृतभारती न्यासअवधप्रान्त व सदस्य उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की ओपचारिक भेंट हुई। इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक व राष्ट्रीय विषयों पर चर्चा के मध्य आदरणीय मंत्री महोदय ने विभिन्न प्रकार के नशे के उन्मूलन हेतू सामाजिक संगठनों की भूमिका तथा सरकार के गम्भीर सराहनीय प्रयासो से अवगत कराते हुए सहयोग की अपील की। इस अवसर पर चर्चित फिल्म कलाकार, निर्माता-निर्देशक श्री राज राजेश्वर प्रताप सिंह जूदेव उर्फ राजा बुंदेला जी भी उपस्थित रहे। नशा उन्मूलन के लिए केन्द्र सरकार के भगीरथ प्रयास से अंतरराष्ट्रीय स्तर से की जा रही तस्करी को रोकने के लिए किए गए कार्यों से आलोकित किया। श्री जे पी सिंह व श्री राजा बुंदेला ने मंत्री जी के विचारों सहमति प्रकट करते हुए विभिन्न जनजागरण अभियान चलाकर इस दिशा मे सकारात्मक कार्य करने का आश्वासन दिया।
नशामुक्त भारत के लिए मेरी सरकार कृत संकल्पित-कौशल किशोर मा० मंत्री भारत सरकार
आदरणीय कौशल किशोर मंत्री जी ने इन कार्यक्रमों मे व्यक्तिगत रूप उपस्थित होकर समाज मे चेतना जागृत कर नशा उन्मूलन कार्य को गति प्रदान करने तथा अन्य संगठनो को सक्रिय करने की अपेक्षा की। वर्तमान परिस्थितियों मे ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरों तक हर आयुवर्ग मे नशे की ड्रग्स के खिलाफ चेतना पैदा करते हुए जन जागरूकता पर बल दिया।