जिलाधिकारी ने शेष कार्यों को शीघ्र पूरा कराने के दिए निर्देश
दैनिक इंडिया न्यूज़ संवाददाता-धनञ्जय पाण्डेय
मऊ। आज जिलाधिकारी अरुण कुमार द्वारा पी0डब्ल्यू0डी0 द्वारा निर्माणाधीन कोपागंज से भातकोल मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया गया। इस परियोजना की कुल स्वीकृत लागत 3301.56 लाख है, जिसमें से 2468 लाख रुपए अवमुक्त किए जा चुके हैं। इस परियोजना की कुल लंबाई 18 किलोमीटर है। यह परियोजना 8 मई 2020 को प्रारंभ हुई थी, जिसके पूर्ण होने की तिथि 30 जून 2022 तक है। इस परियोजना का अधिकांश कार्य पूर्ण हो चुका है। आबादी वाले क्षेत्रों में होने वाले कार्य अभी निर्माण प्रक्रिया में हैं। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन सड़क की गुणवत्ता की जांच की। साथ ही आबादी वाले क्षेत्रों में सड़कों की चौड़ाई की भी जांच की। उन्होंने अधिशासी अभियंता पी0डब्ल्यू0डी0 को इस परियोजना के सारे कार्य मानक के अनुरूप पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पी0डब्ल्यू0डी0 से इस रोड के भार वहन क्षमता की भी जानकारी ली। इस दौरान गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य न करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर से इस मार्ग से देर रात गुजरने वाले वाहनों की चेकिंग के भी निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता पी0डब्ल्यू0डी0जितेंद्र कुमार सिंह, तहसीलदार सदर संजीव कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।