थाना कोतवाली क्षेत्रार्न्तगत हुयी चोरी की घटना का सफल अनावरण,
चोरी गया सारा सामान बरामद
व्यूरो / दैनिक इन्डिया न्यूज
मऊ । पुलिस मुठभेड़ में 02 शातिर अपराधी गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के लगभग 05 लाख रुपये कीमती जेवरात, चोरी के 02 लैपटाप, चोरी गयी लाइसेंसी पिस्टल, चोरी के 01 लाख 99 हजार रुपये नगद व घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल तथा एक अवैध तमंचा बरामद-*
पुलिस अधीक्षक मऊ श्री अविनाश पाण्डेय के कुशल निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी नगर श्री धनंजय मिश्रा के कुषल पर्यवेक्षण में एसओजी/स्वाट/सर्विलांस/कोतवाली पुलिस टीम द्वारा वैज्ञानिक तकनीकों का प्रयोग करते हुये एवं पतारसी/सुरागरसी के दौरान उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब आज दिनांक 06.07.2022 को खालसा कानूनगोयान चक पुल के नीचे से पुलिस मुठभेड़ में 02 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के लगभग 05 लाख रुपये कीमती जेवरात, चोरी के 02 लैपटाप, चोरी गयी लाइसेंसी पिस्टल, चोरी के 01 लाख 99 हजार रुपये नगद, चोरी के रुपयों से खरीदा हुआ एक मोबाइलफोन (रियलमी) व घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल तथा एक अवैध तमंचा बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 333/22 धारा 307 भादवि व मु0अ0सं0 334/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 05.07.2022 को दोपहर में वादी संतोष कुमार राय निवासी निजामुद्दीनपुरा थाना कोतवाली मऊ जो अपने घर का ताला बंद करके अपने मूल निवासी चोरपा खुर्द चले गये थे, वापस लगभग 03 बजे आये तो देखा कि दरवाजे व आलमारी का ताला टूटा हुआ था जिसमें रखे लाइसेंसी पिस्टल व सगाई के खरीदे गये जेवरात, 02 लैपटाप चोरी हो गये हैं। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 330/22 धारा 454,380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया तथा घटना के अतिशीघ्र सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तीन पुलिस टीमें गठित कर दिशा-निर्देश जारी किये गये।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण-
1. आफताब पुत्र हलीम अहमद निवासी छठियांव थाना मुबारकपुर आजमगढ़।
2. मो0 अब्दुल्ला पुत्र मो0 इकबाल निवासी छठियांव थाना मुबारकपुर आजमगढ़।
बरामदगी-
1. चोरी की एक लाइसेंसी पिस्टल 32 बोर।
2. चोरी के 01 लाख 99 हजार रुपये।
3. चोरी के 02 लैपटाप मय चार्जर।
4. चोरी के 07 अंगूठी, 02 चेन, एक जोड़ा कान की बाली, एक मांगटीका, एक जोड़ी कान की लरी, एक मंगलसूत्र, 02 जोड़ी झुमका (पीली धातु)।
5. 03 जोड़ी पायल/छागल (सफेद धातु)।
6. चोरी के रुपयों से खरीदा हुआ एक अदद मोबाइलफोन रियलमी।
गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-
निरीक्षक श्री संजय त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली, उ0नि0 प्रमोद कुमार सिंह, आ0 श्यामपूजन तिवारी, पिताम्बर, मनीष मिश्रा, मु0आ0 चालक प्रवेस सिंह थाना कोतवाली मऊ।
निरीक्षक श्री आनंद सिंह प्रभारी एसओजी, मु0आ0 मनोज यादव, रितेश राय, आ0 सुशील यादव, कमलेश कुमार, चालक नागेन्द्र सिंह एसओजी टीम मऊ।
उ0नि0 श्री अमित मिश्रा थानाध्यक्ष कोपागंज/प्रभारी स्वाट टीम आ0 अजय यादव, अमरनाथ मौर्या, नीरज यादव, अजीत यादव स्वाट टीम मऊ।
आरक्षी संजय सिंह व बृजेश मौर्या सर्विलांस सेल मऊ।