हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

स्वप्रेरणा से इस अभियान से जुड़कर अभियान को सफल बनाने की जिलाधिकारी ने की अपील

दैनिक इंडिया न्यूज़ संवाददाता-धनञ्जय पाण्डेय

मऊ। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में हर घर तिरंगा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न हुई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने बताया कि आजादी के 75 वे वर्षगांठ के अवसर पर पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत दिनांक 11 से 17 अगस्त तक पूरे देश में स्वतंत्रता सफ्ताह के रूप में हर घर तिरंगा कार्यक्रम चलाया जाएगा। ऐसा पहली बार हो रहा है जब पूरे देश में यह कार्यक्रम एक महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। जनपद मऊ में कुल 2 लाख 50 हजार झंडे फहराने का लक्ष्य है, जिसे जिलाधिकारी ने आपसी सहयोग से लोगों में जागरूकता उत्पन्न कर, हासिल करने के निर्देश दिए।उन्होंने वहां पर उपस्थित लोगो से इसे कार्य के रूप में ना लेकर स्वप्रेरणा से इस अभियान से जुड़ने के बात कही। जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय ध्वज के फहराने के दौरान राष्ट्रीय ध्वज के सभी मानकों का पालन अवश्य करने के निर्देश दिए। किसी भी प्रकार से राष्ट्रीय ध्वज का अपमान ना होने पाए इस बात को लेकर सतर्कता बरतने को भी कहा। उन्होंने इसे राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत एक कार्यक्रम बताया ,जो स्वप्रेरणा पर आधारित है। उन्होंने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को तहसील, ब्लाक, एवं ग्राम स्तर पर बैठके कर इस अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने एवं इसे सफल बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम लोगों के मन में देशभक्ति की भावना जागृत करने का बेहतर माध्यम है। जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने व्यापार मंडल, एन0सी0सी0, एन0एस0एस0 रेडक्रॉस, सी0बी0एस0ई0 स्कूल एसोसिएशन सहित समस्त खंड विकास अधिकारी,सभी शिक्षण संस्थाओं के प्रमुखों एवं स्वयं सहायता समूहों को इस अभियान के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने को कहा ।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री राम सिंह वर्मा ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के साथ ही विभाग वार झंडों के फहराने के लक्ष्य को भी बताया।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री राम सिंह वर्मा के अलावा डी0एफ0ओ0, अपर जिला अधिकारी श्री भानु प्रताप सिंह,मुख्य राजस्व अधिकारी सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी, व्यापार मंडल के सदस्य, सी0बी0एस0ई0 स्कूल एसोसिएशन के सदस्य ,एन0सी0सी0, एन0एस0एस0, रेड क्रॉस सोसाइटी, समस्त बी0डी0ओ0 एवं समस्त अधिशासी अधिकारी उपस्थित थे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *