ब्यूरो दैनिक इंडिया न्यूज
बरसात की तेज झड़ी के बीच से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी सहित प्रदेश के गणमान्य नागरिकों से महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी ने ससम्मान भेंट किया।
राजभवन द्वारा आयोजित स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम मे कोरोना काल खंड के बाद महामहिम आनन्दीबेन पटेल राज्यपाल उत्तर प्रदेश ने प्रदेश के प्रमुख नागरिकों को सम्मान प्रदान करते हुए स्वलपाहार पर आमंत्रित किया।समस्त उपस्थित आमंत्रित श्रेष्ठजनों से अत्यंत आत्मीय भेंट कर 76 वे स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाओ का आदान-प्रदान किया। सेना बैंड द्वारा स्वागत धुन के साथ इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी,श्री ब्रजेश पाठक जी उप मुख्य मंत्री,उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्या जी, मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र, ले जनरल डी डिमरी आर्मी कमांडर सेंट्रल कमांड, श्री देवेन्द्र सिंह चौहान पुलिस महानिदेशक,श्री नवनीत सहगल अपर मुख्य सचिव, श्री मनोज कुमार सिंह अपर मुख्य सचिव श्री जे पी सिंह अध्यक्ष संस्कृत भारतीन्यास अवधप्रान्त, डा ए के सिंह कुलपति अटल बिहारी चिकित्सा विश्वविद्यालय , डा राधाकृष्ण धीमन निदेशक संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, डा पुनीत महरोत्रा वरिष्ठ चिकित्सक, डा मंसूर हसन प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ, डा अतुल अग्रवाल व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। महामहिम आनन्दीबेन पटेल राज्यपाल महोदया ने सभी आमंत्रित श्रेष्ठ जनो से व्यक्तिगत भेंट कर कुशल क्षेम उपरांत अभिवादन सहित धन्यवाद ज्ञापित किया। मेघों के आकस्मिक आगमन से आमंत्रित श्रेष्ठजनों ने वर्षा का आनन्द प्राप्त करते हुए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाओ का आदान-प्रदान कर महामहिम को आमंत्रण हेतू धन्यवाद दिया तथा राज्यपाल महोदया ने कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा कर प्रस्थान किया।