कृषि सूचना तंत्र योजना के तहत किसान मेले का हुआ आयोजन

उदय राज
दैनिक इंडिया न्यूज

मोहनलालगंज लखनऊ

कृषि सूचना तंत्र योजना के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय किसान मेला का आयोजन मीरक नगर में किया गया काफी संख्या में किसानों ने मेले में भाग लिया मोहन लालगंज विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार को मीरक नगर में कृषि सूचना तंत्र योजना के अंतर्गत विकास खंड स्तरीय मेले का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में किसानों ने भाग लिया और जानकारी हासिल की बीज भंडार के प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि विकास खंड के कनेरी मीरकनगर दयालपुर छतौनी, सलेमपुरअचका नंदोली समेसी गढ़ा निगोहा आदि गांवों के लगभग 300 किसानों ने प्रतिभाग किया ।

गोष्ठी में मीरक नगर के प्रधान ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया राष्ट्रीय खाद सुरक्षा मिशन के सलाहकार सुरेश राजपूत ने वर्तमान में धान फ़सलो में कीट रोग नियंत्रण के बारे में विस्तृत जानकारी दी उक्त किसान मेले में आए हुए किसानों का पीएम किसान योजना अंतर्गत कैंप लगाकर 37 किसानों की ईकेवाईसी पूर्ण की गई इसी क्रम में फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के निदेशक जेपी सिंह द्वारा औषधीय फसलों की खेती द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने के बारे में बताया गया कृषि विभाग के तकनीकी सहायक शिराज अनवर ने गौ आधारित प्राकृतिक खेती में जीवामृत एवं घन जीवामृत बनाए जाने की विधि एवं उपयोग करने के तरीके की जानकारी प्रदान की कृषि यंत्रीकरण के अंतर्गत सचेन्द्र सिंह द्वारा कृषकों को सरकार द्वारा दिए जा रहे अनुदान के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई बीज भंडार के प्रभारी वीरेंद्र सिंह द्वारा खाली खेतों में तोरिया फसल की खेती और उसमें जिप्सम के उपयोग के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी दी सहायक विकास अधिकारी ( कृषि) वीरेंद्र कुमार वर्मा द्वारा रबी फसलों के अंतर्गत तिलहन उत्पादन बढ़ाने हेतु राई और सरसों की खेती के बारे में विस्तृत जानकारी दी इस मौके पर विकास खंड में तैनात समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *