औद्योगिक क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर कमियों को दूर करने के दिए निर्देश
धनञ्जय पाण्डेय
दैनिक इंडिया न्यूज़ मऊ। जिला उद्योग बंधु, कानून व्यवस्था एवं व्यापार तथा जिला सलाहकार समिति की बैठक अपर जिलाधिकारी भानु प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई।
बैठक के दौरान उपायुक्त उद्योग राजेश रोमन द्वारा शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को विस्तार पूर्वक बताया।
बैठक में सर्वप्रथम औद्योगिक क्षेत्र में नालें एवं सड़क के मरम्मत का कार्य लंबे समय से लंबित होने की बात कही गई, जिसपर अपर जिलाधिकारी ने औद्योगिक क्षेत्र में नाले और सड़क की मरम्मत का कार्य जल्द से जल्द ठीक कराने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। औद्योगिक क्षेत्र ताजोपुर में बिजली के तार लूज होने के कारण दुर्घटना किसी भी समय होने की बात भी कही गई, जिसको विद्युत अधिशासी अभियंता को ठीक कराने के निर्देश अपर जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। अपर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि औद्योगिक क्षेत्रों से संबंधित जो भी समस्याएं हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर ठीक करें, क्योंकि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा स्वय औधोगिक मामलों की समीक्षा की जा रही है। माननीय मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता में है कि औद्योगीकरण के माध्यम से लोगों को अधिक से अधिक लाभ दिया जा सके। इसलिए किसी भी दशा में औद्योगिक क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की कोई कमी न रहे। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों से होकर जाने वाले नाले की सफाई नियमित कराने के निर्देश दिए। उद्योग बंधु द्वारा बताया गया कि औद्योगिक क्षेत्र में गाड़ियों की पार्किंग होने के कारण औद्योगिक क्षेत्र में जाम लग जाता है जिसपर अपर जिलाधिकारी ने क्षेत्राधिकारी को औद्योगिक क्षेत्रों में पुलिस की ड्यूटी लगाए जाने को कहा जिससे बाहर से लेकर आने वाले ट्रक अपने सामानों को औद्योगिक क्षेत्र में आसानी से उतार सकें।
व्यापार बंधु की बैठक के दौरान व्यापारियों द्वारा शिकायत की गई कि शासन स्तर या जनपद स्तर पर किए जा रहे हैं प्लास्टिक के रोकथाम अभियान से छोटे-छोटे धंधे ठेले आदि के दुकानदारों को प्रताड़ित किया जा रहा है। व्यापारियों ने यह भी अवगत कराया कि जो बड़े पैमाने पर प्लास्टिक के कारोबारी हैं उन पर प्रतिबंध लगा दिया जाए तो प्लास्टिक पर पूर्ण तरीके से रोक लग जाएगी, और छोटे-छोटे ठेले आदि दुकानदारों को समस्या भी नहीं होगी। जिसपर अपर जिलाधिकारी ने कहा कि शासन स्तर से निर्देश के क्रम में यह अभियान चलाया जा रहा है जिसमें निश्चित रूप से बड़े दुकानदारों पर विशेष कार्रवाई की जाएगी। व्यापारियों द्वारा बताया गया कि शहर में स्कूली बसों द्वारा बच्चों को ले जाया जाता है, जिससे शहर में भीड़ होने के कारण दुर्घटना आए दिन होती रहती है। जिसपर अपर जिलाधिकारी ने कहा कि शहर में छोटी गाड़ियों से ही बच्चों को ले जाया जाए बड़ी बसों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाए जाने को कहा। जिला सलाहकार समिति की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, फसली किसान क्रेडिट कार्ड एवं किसान पशुपालक, मत्स्य पालक, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन सहित अन्य योजनाओं पर समीक्षा की गई। बैठक के दौरान अग्रणी जिला प्रबंधक मनोज कुमार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। उन्होंने बताया कि वार्षिक ऋण कुल लक्ष्य रू0 2586.84 करोड़ के सापेक्ष रुपया 536.00 करोड़ का ऋण वितरण कर 20.72 % की प्रगति दर्ज की गई है। जिसमें प्राथमिकता क्षेत्र लक्ष्य रुपया 2586.84 करोड़ के सापेक्ष रुपया 533.61 करोड़ का ऋण वितरण कर 20.62 %, कृषि क्षेत्र में वार्षिक लक्ष्य रुपया 1958.22 करोड़ के सापेक्ष रुपया 403.66 करोड़ का ऋण वितरण कर 20.61प्रतिशत की उपलब्धि दर्ज की गई है। एस0एम0ई0 क्षेत्र में वार्षिक लक्ष्य रुपया 338.28 करोड़ के सापेक्ष रुपया 72.89 करोड़ का ऋण वितरण कर 21.54 % की उपलब्धि दर्ज की गई है। अन्य प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में वार्षिक लक्ष्य 290.34 करोड़ के सापेक्ष रूपया 57.05 करोड़ का ऋण वितरण कर 19.64 % की उपलब्धि दी गई है। जिसपर अपर जिलाधिकारी ने कहा कि वार्षिक ऋण योजना में और प्रगति बढ़ाने की आवश्यकता है।
उक्त अवसर पर डी0सी0 मनरेगा, नगर क्षेत्राधिकारी, उद्योग बंधु, व्यापार बंधु, समस्त बैंकर्स तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।