सरकार के प्राथमिकता वाले योजनाओं पर विशेष ध्यान देने के दिए निर्देश
वाचस्पति त्रिपाठी / दैनिक इन्डिया न्यूज
मऊ । मंडलायुक्त आजमगढ़ श्री मनीष चौहान ने माननीय मंत्री समूह द्वारा जनपद में निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देशों के अनुपालन के अद्यतन स्थिति के संदर्भ में कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान मंडल आयुक्त महोदय ने विकासखंड कोपागंज के ग्राम पंचायत कसारा में माननीय मंत्री समूह द्वारा लगाई गई चौपाल के दौरान की गई शिकायतों एवं उनके क्रम में दिए गए निर्देशों तथा जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान दिए गए निर्देशों के अनुपालन की विभिन्न विभागों द्वारा विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान सभी विभागों द्वारा माननीय मंत्री समूह के समक्ष उठाई गई शिकायतों के निस्तारण की बात सामने आई। बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 को जनपद में कार्यरत समूह को प्रशिक्षण के माध्यम से प्रशिक्षित कर उत्पादकता बढ़ाने एवं अधिक आर्थिक लाभ हेतु तैयार करने को कहा। जनपद में बनने वाले खेल मैदानों में मूलभूत सुविधाओं के साथ ही ओपन जिम बनवाने के भी निर्देश मंडलायुक्त महोदय द्वारा दिए गए। मंडलायुक्त महोदय ने अधिशासी अभियंता विद्युत से शहरों एवं गांवों में बिजली आपूर्ति की स्थिति की भी जानकारी ली। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के सत्यापन कार्य, गो आश्रय स्थल एवं गोवंश की स्थिति, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन निर्माण की स्थिति, जनपद में सूखे एवं बाढ़ की अद्यतन स्थिति आदि की भी जानकारी आयुक्त महोदय द्वारा संबंधित अधिकारियों से ली गई। गोल्डन कार्ड बनाने में तेजी लाने के लिए उन्होंने चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों, ग्रामीण स्तर पर कार्यरत कर्मचारियों आदि का भी सहयोग लेकर इस में तेजी लाने के निर्देश दिए। अधिशासी अभियंता जल निगम को अधिक से अधिक जल कनेक्शन बढ़ाने एवं आवश्यकता पड़ने पर ठेकेदार से संपर्क कर मैन पावर बढ़ाने को भी कहा। इस दौरान उन्होंने सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं पर विशेष ध्यान देते हुए इस में तेजी लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक के दौरान ही उन्होंने पुलिस अधीक्षक से ड्रग्स के खिलाफ कार्रवाई, अवैध टैक्सी स्टैंड, बस स्टैंड, गौकशी की घटना एवं अवैध वसूली के बारे में में विस्तृत जानकारी लेते हुए इस पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए।
बैठक के उपरांत कार्यदाई संस्था पैकफेड द्वारा निर्माणाधीन महिला आईटीआई एवं उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम लिमिटेड द्वारा पुलिस लाइन में ट्रांजिट हॉस्टल के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण आयुक्त महोदय द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यदाई संस्थाओं को सारे निर्माण कार्यो में तेजी लाते हुए समय के अंदर गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार,पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश पांडे,मुख्य विकास अधिकारी श्री राम सिंह वर्मा, अपर जिला अधिकारी श्री भानु प्रताप सिंह एवं अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।