मुख्य विकास आधिकारी प्रशान्त नागर की अध्यक्षता में मनरेगा कार्यों, गौ संरक्षण केंद्रों, पंचायती राज विभाग के कार्यों एवं कायाकल्प योजना की समीक्षा बैठक संपन्न

वाचस्पति त्रिपाठी / दैनिक इन्डिया न्यूज


मऊ । मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर की अध्यक्षता में मनरेगा कार्यों, पंचायती राज विभाग के कार्यों, गौ संरक्षण केंद्र एवं कायाकल्प योजना की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने मनरेगा कार्यों की समीक्षा के दौरान मानव रोजगार सृजन के बारे में जानकारी लेते हुए समस्त ब्लॉकों के खंड विकास अधिकारियो को निर्देश दिए कि इसमें लगनतापूर्वक कार्य करते हुए जो भी लक्ष्य निर्धारित किए गए है, उसको अवश्य पूरा करें। इस दौरान उपायुक्त मनरेगा ने बताया कि अमृत सरोवर के निर्माण के वर्तमान लक्ष्य को बढ़ाकर 135 कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत कार्य कर रहे श्रमिकों के आधार फीडिंग का कार्य 96% पूर्ण कर लिया गया है, जिससे प्रदेश स्तर पर मऊ जनपद तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने मनरेगा कार्यों, पंचायत भवन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए ऐप बनाने की सलाह दी, जिससे इस ऐप के माध्यम से उसकी निर्माण प्रगति का पता चल सके। मुख्य विकास आधिकारी ने विकासखंड परदहा में मानव दिवस कम सृजित होने, समय से भुगतान न होने एवं खेल मैदान निर्माण में खराब प्रगति पर परदहा के खंड विकास अधिकारी को इसमें लगनता पूर्वक कार्य करने निर्देश दिए। मनरेगा के तहत जनपद में कुल 27 नए अस्थाई गौशालाओं के निर्माण की समीक्षा के दौरान डी0सी0 मनरेगा ने बताया कि प्रत्येक ब्लॉक में तीन -तीन नए अस्थाई गौशाला बनाए जाने का कार्य चल रहा है एवं कुछ जगहों पर किसी कारणवश कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है, वहा पर जल्द ही कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा। गौशाला केंद्रों की समीक्षा के दौरान कान्हा गौशालाओं के निर्माण की कार्यदाई संस्था सी0एंड डी0एस0 द्वारा कार्यों में विलंब करने पर मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यदाई संस्था के अधिशासी अभियंता को पत्र लिखने के निर्देश दिए। उन्होंने पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि समस्त गौशाला केंद्रों के नोडल अधिकारियों द्वारा केंद्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करवाते रहे। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कायाकल्प योजना एवं पंचायती राज विभाग के कार्यों की भी समीक्षा की।
बैठक के दौरान डीसी मनरेगा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *