बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पशुओं के लिए भी चारे की समस्या से मिली मुक्ति ।
ब्यूरो / दैनिक इंडिया न्यूज़
मऊ , उत्तर प्रदेश ।
जिलाधिकारी अरुण कुमार तहसील मधुबन के ग्राम चक्की मूसाडोही एवं मूसाडोही के बाढ़ प्रभावित लोगों से मिले। इन दोनों ग्राम सभाओं के बाढ़ प्रभावित लोगों हेतु श्री राम महाविद्यालय में आश्रय स्थल एवं कम्युनिटी किचन सेंटर का संचालन किया जा रहा है परंतु अभी भी कुछ लोग घरों के सामानों के साथ अपने मकानों की छतों पर निवास कर रहे हैं, जिनको भोजन एवं पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस बात को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी अरुण कुमार ने सभी संबंधित परिवारों के ऐसे लोगों को, जो घरों की सामानों के साथ छतों पर बाढ़ से बचने के लिए निवास कर रहे हैं, उनके लिए भी खाने पीने की व्यवस्था एवं पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने बाढ़ प्रभावित सभी ऐसे क्षेत्रों के लिए जहां पर ऐसी स्थितियां हैं, बाढ़ प्रभावितों के लिए तत्काल भोजन पानी एवं पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी के निर्देश पर आज ऐसे उन सभी लोगों को खाने-पीने के सामान की व्यवस्था करा दी गई है। अतिरिक्त नावो का संचालन कराकर लोगों के घरों तक भोजन एवं पानी की बोतलें उपलब्ध कराई जा रही है। अब उन्हें भी नियमित रूप से जिला प्रशासन की तरफ से उनके छतों पर ही भोजन और पानी के साथ ही पशुओं के लिए चारे की उपलब्धता सुनिश्चित होगी एवं इस समस्या से मुक्ति मिल सकेगी। इसके अलावा जिलाधिकारी के निर्देश पर ही तहसील मधुबन के कई अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भी आज लंच पैकेट का वितरण कराया गया। जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए जिला प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद पहुंचाने के निर्देश दिए जिससे लोगों को बाढ़ के दौरान राहत मिल सके।