सरकारी राशन बेचने जा रहे कोटेदार को ग्रामीणों ने पकड़ा

धनञ्जय पाण्डेय/दैनिक इंडिया न्यूज़

मधुबन, मऊ । जैसा कि आपको बताते चलें मामला विकासखंड फतेहपुर मंडाव के ग्राम अलीपुर जोगरी का हैं। जहां कोटेदार जमशेद के द्वारा राशन बिक्री हेतु पिकअप पर लादकर दुकान पर पहुंचाया जा रहा था। पिकअप जैसे दुकान पर पहुंचा तब तक इसकी भनक ग्रामीणों को लग गई। उन्होंने मौके पर पिकअप पर लदा राशन को पकड़ लिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 4 बोरा चावल मौके पर मिला। वही ग्रामीणों ने इसकी सूचना रामपुर थाना में दी। जहां पुलिस मौके पर पहुंच जमशेद कोटेदार को थाने लाकर बैठा दी। वही सूचना लगते ही मौके पर पहुंचे सप्लाई इंस्पेक्टर वीरेंद्र यादव बाबू अमरनाथ ने मामलें को संज्ञान में लेते हुए जांच पड़ताल की। वही मीडिया से दूरभाष के माध्यम से बातचीत के दौरान जानकारी देते हुए उपजिलाधिकारी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि जांच करने के पश्चात जो भी मामला सामने आएगा उसके खिलाफ कड़ी विधिक कार्रवाई की जाएगी। देखने वाली बात तो यह है कि अब योगी सरकार में इन भ्रष्ट कोटेदार के खिलाफ क्या एक्शन लिया जाएगा या फिर से ले देकर मामला रफा-दफा कर दिया जाएगा।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *