धनञ्जय पाण्डेय/दैनिक इंडिया न्यूज़
मधुबन, मऊ। आबकारी आयुक्त के निर्देश पर अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहें विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत जिलाधिकारी अरूण कुमार के निर्देश में एसडीएम मनोज कुमार तिवारी के नेतृत्व में आबकारी इंस्पेक्टर सुरेश कुमार व नेहा यादव की टीम ने सरायमेवागिरि व नन्दौर चट्टी पर स्थित ईट भठ्ठा पर छापामारी कर 200 लीटर लहन नष्ट किया । छापामारी की सूचना मिलते ही कारोबारी मौके से फरार हो गए। इसके उपरांत टीम ने नन्दौर चट्टी पर स्थित देशी ,विदेशी व बीयर की दुकान का निरीक्षण किया । इस दौरान एसडीएम मनोज कुमार तिवारी ने स्टॉक माल का मिलान के साथ कई जगहों से सैंपल लेने की कारवाई की । इस दौरान उन्होंने ठेकों पर रेट लिस्ट ठीक प्रकार से नहीं लगी होने पर नाराजगी जताई। साथ ही सेल्समैन को निर्देशित किया कि ग्राहकों को शराब का बिल उपलब्ध कराए । टीम ने रामपुर बेलौली, मर्यादपुर, चन्द्रापार, मधुबन, उंदुरा सहित आधा दर्जन से ऊपर शराब की दुकानों पर छापेमारी की। ठेके के दस्तावेज देखने के साथ ही दुकान में रखा स्टाक भी चेक किया। उन्होंने दुकान पर ठीक प्रकार से रेट लिस्ट न लगी होने पर कड़ी नाराजगी जताई तथा साथ ही नई लिस्ट लगाने के निर्देश दिए। कहां कि अनियमतता पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ।